SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है

SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है

SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है

 

SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है (What is SEO and why is SEO important in hindi):अगर आप एक ब्लॉगर है तो आपको Search Engine Optimization क्या है और कैसे करते है, इस के बारे में जानना बुहत जरूरी है क्यूकि सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन के ज़रिये ही आप अपनें ब्लॉग को पहले पेज पर लेकर आ सकते है अगर आप एसईओ सही तरीके से नहीं करेगे तब आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं आ सकता मेरी नज़र में सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन blogger की जान होती है इसी के ज़रिये वह अपनी बात लोगो तक पुहंचा सकते है |

SEO की fullform

 

SEO की fullform Search engine Optimization है। जिसका सीधा संबंध search engine से होता है।
seo एक प्रकार से search engine में अपनी website को Top पर लाने के Rules होते है ताकि हमारी website पर traffic increase हो सके। अगर आप इन Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है।

SEO क्या है?

 

Search engine Optimization है जिसका सीधा संबंध search engine से होता है। SEO एक प्रकार से search engine में अपनी website को Top पर लाने के Rules होते है ताकि हमारी website पर traffic increase हो सके। अगर आप इन Rules को follow करते है तो आपकी website search engine में first Page पर show होती है।

 

SEO एक ऐसा तरीका जिसका प्रयोग करके article को Search Engine के पहले पेज पर लाया जा सकता है उसे SEO या Search Engine Optimization कहते है, SEO का हिंदी में मतलब “सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन” होता है|

 

SEO की मदद से वेबसाइट का organic Traffic increase होता है इससे वेबसाइट की Value बढती है|

 

Website को first Page पर लाना इसलिए जरूरी होता है क्योंकि अधिकतर लोगों first page पर आने वाली website पर ही visit करना पसंद करते है और इसके लिए हमे SEO को follow करना पड़ता है।

 

कोई भी कंपनी या व्यक्ति अपनी website इसलिए बनाता है ताकि वह अपनी service और Product बेच सके परन्तु अगर उसकी website पर traffic यानी लोग ही visit नही करते तो वह अपने product कैसे बेचेंगे। इसलिए हमें अपने वेबसाइट को first page पर लाने की लिए Search engine optimization करनी पड़ती है। जिसे हमारी website पर traffic increase हो।

 

Websites पर traffic increase होने से हमारी online earning बढ़ती है। साथ ही website की value search engine में increase हो जाती है जिसे website की Ranking बढ़ती है।

 

Search engine optimization बिल्कुल traffic Rules की तरह होता है। जैसे traffic को सुचारू रूप से चलाने के लिए हमे Roadmap की आवश्यकता होती है ताकि लोगों को किसी समस्या का सामना न करना पड़े और वह जल्दी से अपना सही रास्ता चुनकर अपने Target तक पहुच सकते। ठीक उसी प्रकार SEO भी एक search engine Traffic Rules है। ताकि जब कोई कुछ भी सर्च कर उसे जल्दी से सही जानकारी मिले। इसके लिए search engine का Roadmap होता है जिसे SEO (Search engine optimization) कहते है।

Search Engine क्या है?

 

हम Search Engine Optimization इसीलिए करते है ताकि हमारी वेबसाइट Search Engine में पहले पेज पर list हो, इसलिए Search Engine क्या होता है इस के बारे में जानना भी जरूरी है | Google, Yahoo, Bing अदि सभी Search Engines है | अगर हमे कुछ सर्च करना होता है तब हम Google का इस्तमाल करते है क्यूकि google world का सबसे ज्यादा प्रयोग होने वाला सर्च इंजन है |

 

हर एक सर्च इंजन का वर्क करने का अलग अलग Algorithms होता है| वह समय समय पर उसे बदलता रहता है क्यूकि सर्च इंजन अपने algorithms का प्रयोग करके हमे result Show करता है |

 

हर search engine के अपने seo factor होते है। आज के समय मे Google सबसे बड़ा search engine है जो पूरी दुनिया मे सबसे ज़्यादा इस्तेमाल किया जाता है। google लगभग 200 SEO factor पर काम करता है।

SEO क्यों जरूरी है?

 

जब हम अपनी कोई वेबसाइट बनाते है और उस पर काफी काम करते है| मान लीजिये आपने एक ब्लॉग बनाया है, आपने उस पर काफी अच्छे अच्छे पोस्ट डाले है लेकिन अगर आप SEO का प्रयोग नहीं करते तो आप के article सर्च में नहीं show होगे और आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक नहीं पहुँच पायेगा |

    • अगर हम अपनी वेबसाइट और ब्लॉग का अच्छी तरह से SEO करते है तब हमारी साईट पर काफी ट्रैफिक आता है |

 

    • हमारी वेबसाइट सर्च इंजन में पहले पेज पर show होती है |

 

    • पहले पेज पर आने के लिए SEO बुहत जरूरी है |

 

    • इस से हमारी वेबसाइट की ब्रांड वैल्यू भी INCREASE होती है |

 

    • Users Experience को बढानें के लिए भी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन जरूरी होता है |

 

    • ब्लॉग्गिंग में बुहत ज्यादा कॉम्पीटिशन है इस लिए SEO बुहत जरूरी हो जाता है |

 

 

अगर आप SEO को एक लाइन में समझना चाहते है तो आप यह जान ले कि google वही content को पसंद करता है जिसे user पढ़ना पसन्द करते है। जिसे वह content अपने आप first page पर चला जाता है। और अगर पसंद नही करते तो धीरे- धीरे नीचे चला जाता है। यह google seo का सबसे important factor है।

SEO कैसे करे

 

Search engine optimization के दो importent factor है। on page SEO और off Page SEO. सबसे पहले हम बात करते है on page Seo के बारे में क्योकि यह website पर organic traffic increase करने का सबसे important factor है।

important factor of seo

 

on page SEO

 

अपनी website को search engine optimize के अनुसार setup करने के लिए जो काम उस पर किया जाता है उसे on page SEO कहते है। ऐसा करने से आपकी organic traffic increase होती है। google पर keyword search करके direct आपकी website पर आना organic traffic कहलाता है।

    • Website Speed: – आपकी वेबसाइट की स्पीड अच्छी होनी चाहिए यह आपके User पर असर डालती है|

 

    • Mobile Friendly: – आपकी वेबसाइट मोबाइल फ्रेंडली होनी चाहिए क्यूकि 70% ट्रैफिक मोबाइल से आता है|

 

    • Title Tag: – वेबसाइट का Title Simple and Attractive होना चाहिए, टाइटल में 60-word होने चाहिए|

 

    • Image Alt Tag: – Article के image में Alt Tag जरुर लगाये वह पोस्ट के keyword से मैच होना चाहिए|

 

    • Meta Tag: – article लिखते समय Meta Tag का इस्तमाल करे, Meta Tag आप की पोस्ट के Related होना चाहिए|

 

    • URL: – पोस्ट में URL Set करते समय उस में अपने Keyword प्रयोग करे वह seo के लिए अच्छा होता है|

 

    • Highlight Keyword: – पोस्ट को लिखते समय कीवर्ड्स को Highlight जरुर करे|

 

    • Heading Tag: – अपनी पोस्ट के हैडिंग में H1 टैग का इस्तमाल करे|

 

    • Internal Link: – ब्लॉग में internal लिंक का प्रयोग करे यह SEO के लिए बुहत अच्छा होता है|

 

    • External Link: – आपको अपनी ब्लॉग में external लिंक का प्रयोग करना चाहिए, यह लिंक अच्छी वेबसाइट से होने चाहिए|

 

    • पोस्ट को हमेशा 800 से ज्यादा word में लिखें यह आपकी वेबसाइट के लिए अच्छा होता है

 

    • LSI Keyword: – Article लिखते समय आपको LSI Keyword का इस्तमाल करना चाहिए|

 

 

On page SEO के बहुत सारे factor होते है जिनकी help से आप अपनी website को on page के लिए optimize कर सकते है हम आपको कुछ common factor बताने वाले है।

    • website design

 

    • website speed

 

    • Website Structure

 

    • Website Favicon

 

    • Mobile-friendly Website

 

    • Title Tag

 

    • Meta Description

 

    • Keyword Density

 

    • Image Alt Tag

 

    • URL Structure

 

    • Internal Links

 

    • Highlight Important Keyword

 

    • Use Heading Tag

 

    • Post-Good Length

 

    • Google Sitemap

 

    • Check Broken Links

 

    • SEO Friendly URL

 

    • Google Analytics

 

    • Social Media Button

 

    • HTML Page Size

 

    • Clear Page Cache

 

    • Website security HTTPS etc

 

 

Off Page Seo

 

अपनी website और Post को search engine में Rank करने के लिए उसके link को internet पर promote करना off Page SEO कहलाता है। जब आपकी post को internet पर promote और share किया जाता है तो इसे search engine को कुछ signal जाते है। जिसे search engine उस Post की Ranking increase कर देता है।

 

Off Page SEO करने के बहुत सारे तरीके है। जिनकी help से आप अपनी Post की Ranking increase करके अपनी website का Traffice बढ़ा सकते है। हम आपको कुछ off Page करने के तरीके बता रहे है।

 

1.Social Networking Site

 

♦ Facebook
♦ Facebook page
♦ Facebook group
♦ Twitter
♦ Google plus etc

 

2.Social Bookmarking Site
♦ Tumblr
♦ Pinterest
♦ Diggo
♦ Digg
♦ Linkedin
♦ Reddit
♦ Stumbleupon
♦ Delicious etc

 

3.Guest Posting

 

4.Forum Posting

 

5.Blog Commenting

 

6.Blog Directory Submission

 

7.Search Engine Submission

 

8.Classifieds Submission Site

 

9.Video Sharing site

 

10.Photo Sharing site

 

11.Question and Answering Site

Type of Seo Techniques

Seo Techniques भी दो प्रकार की होती है। जिन्हें आपके लिए समझना बहुत जरूरी है। अगर आप इन्हें नही समझते तो आप traffic increase करने की जगह अपनी website को नुकसान पहुंचा देते है।

♦White hat SEO
♦Black hat SEO

White hat SEO

 

जब आप अपनी website के लिए natural way से search engine optimisation और link building करते है तो उसे white hat SEO कहते है। india के Best Hindi Blog और Blogger इसी Technique का इस्तेमाल करते है यह आपकी website के लिए बहुत अच्छे होते है। इसे website की value बढ़ने के साथ traffic भी increase होती है।read more….

Black hat SEO

 

जब किसी website को google में rank करने के लिए search engine की guidelines follow नही की जाती उसे Black hat SEO कहते है। इसके इस्तेमाल से website पर बुरा प्रभाव पड़ता है।read more….

डिजिटल मार्केटिंग क्या है

SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है

Search Engine क्या है और Search Engine कैसे काम करता हैं?

White Hat SEO क्या हे और कैसे उपयोग करे

Black Hat SEO क्या है और क्यों जरुरी है

ब्लॉग क्या होता है और Blogging कौन कर सकता हे

हम आशा करते हे की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी. अगर हमारी ये पोस्ट आपको अछि लगी तो इस पेज को लाइक करे और आपके दोस्तोंको भी शेयर जरूर करे। और कमेंट करके जरुन बताइए।

 

About Chetan Velhal

Check Also

Features of computer in Hindi

Features of Computer

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देखेंगे Features of Computer | कंप्यूटर के कौन-कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *