Features of Computer

Features of computer in Hindi
Features of computer in Hindi

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देखेंगे Features of Computer | कंप्यूटर के कौन-कौन से फीचर होते हैं और वह कैसे काम करते हैं इसके बारे में हम विस्तृत जानकारी देखेंगे तो बने रहिए हमारे साथ और पूरा आर्टिकल स्टेप बाय स्टेप समझिए

What are features of computer

तो फीचर्स यानी की खूबियां तो यहां हम सिखाने वाले की कंप्यूटर की क्या-क्या खूबियां है |

  • Computer works Fast –

कंप्यूटर वर्क फास्ट यह पहली फीचर है कंप्यूटर का यानी कि कंप्यूटर कोई भी काम बहुत कम समय में कर सकता | है जैसे कि वह बहुत बड़े नंबर्स का सम डिवीजन सब्सट्रैक्शन या अन्य कोई मैथमेटिकल कैलकुलेशन सेकंड्स में पूरा कर सकता है | जिसके लिए हमें बहुत सारा समय लगता है| इसके कारण हमारा समय बच जाता है उदाहरण के तौर पर आप अगर किसी बाजार में या ग्रॉसरी स्टोर में जाते हैं तो वहां पर भी कंप्यूटर पर बिल निकाले जाते हैं ऑपरेटर सिर्फ आपने जो सामान खरीदा है उसको स्कैन करते जाता है और सेकेंड्स के अंदर ही पूरी खरीदारी का टोटल निकाल के आपको बिल मिल जाता है जिसके कारण समय बच जाता है और एक्यूरेसी से गणना होती है|

  • Computer Always gives correct answers –

इसका मतलब है कि कंप्यूटर हमेशा सही जवाब देता है यह सही है लेकिन इसके लिए आपको इनपुट भी सही देना होगा | जैसे कि कंप्यूटर अलग-अलग जगह पर इस्तेमाल किया जाता है वैसे ही कंप्यूटर मैथमेटिकल कैलकुलेशन के लिए भी इस्तेमाल किया जाता है

  • Computer does many things same time –

इसका मतलब है कि कंप्यूटर एक साथ बहुत कम कर सकता है | जैसे कि आप पेंट सॉफ्टवेयर में ड्राइंग बना रहे हो और साथ में ही आप बैकग्राउंड में गाने सुन रहे हैं इसके साथ ही कंप्यूटर में बैकग्राउंड में एंटीवायरस का स्कैन भी चल रहा है | ऐसे सारे काम और कई तरह के काम कंप्यूटर एक साथ कर सकता है जिसकी वजह से आपका समय बचता है और आपको हर काम अलग-अलग करने की कोई जरूरत नहीं होती |

  • Computer works long hours without getting tired –

यानी कि कंप्यूटर बहुत समय तक बिना रुके बिना थके कम कर सकता है जैसे कि अगर कोई इंसान काम करता है तो उसको रोकने की आवश्यकता पड़ती है | कंप्यूटर को रोकने की कोई आवश्यकता नहीं लगती वह दिन रात , हफ्तों तक बिना रुके बिना थके कम कर सकता है

  • Computer stores a lot of information:-

कंप्यूटर बहुत सारी इनफार्मेशन स्टोर कर सकता है |अगर हम कुछ दस्तावेज अपने कपबोर्ड में रखना चाहे तो हमारे लिए सीमित जगह होती है उसे रखने के लिए | लेकिन अगर वह वही दस्तावेजों को हम स्कैन करके कंप्यूटर में रखे तो बहुत कम जगह पर हम बहुत सारे डॉक्यूमेंट या फोटोस या वीडियो रख सकते हैं | हालांकि स्टोर करने की क्षमता हार्ड डिस्क पर निर्भर करती है कि आपके कंप्यूटर में हार्ड डिस्क की कैपेसिटी कितनी है लेकिन एक साधारण हार्ड डिस्क भी लाखों फोटोस स्टोर कर सकती है|

तो आशा करते आपको हमारी आर्टिकल पसंद आया होगा तो बने लिए हमारे साथ और नए-नए आर्टिकल्स और और नई-नई रोचक जानकारी के लिए धन्यवाद

 

 

About Chetan Velhal

Check Also

Change kotak bank address onilne aadhar

Change Kotak Bank Address Online Hindi

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट हिंदी विकिपीडिया में तो आज हम देखने …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *