News about train without driver
जम्मू-कश्मीर में एक ट्रेन बिना ड्राइवर (train without driver) के करीब 84 किलोमीटर तक चली. इसकी जानकारी रेलवे प्रशासन को होने पर ट्रेन को पंजाब में रोक दिया गया। घटना 25 फरवरी यानी रविवार की है. ट्रेन जम्मू के कठुआ स्टेशन पर रुकी. फिर वह बिना ड्राइवर के पंजाब की ओर भाग गईं। इस मामले में जम्मू रेलवे के डिविजनल ट्रांसपोर्ट मैनेजर ने जांच के आदेश दिए हैं
25 फरवरी की सुबह ट्रेन संख्या 14806 आर जम्मू के कठुआ रेलवे स्टेशन पर रुकी. यह एक मालगाड़ी थी. सुबह के समय ड्राइवर चाय-नाश्ता करने के लिए कठुआ स्टेशन पर रुका। वह ट्रेन से उतर गया. लेकिन हैंड ब्रेक लगाना भूल गया. ड्राइवर नीचे उतरा तो ट्रेन का इंजन चालू हो गया. सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेन अपने आप चल पड़ी। ट्रेन ने गति पकड़ी और बिना ड्राइवर के 84 किमी की दूरी तय करके पंजाब में दौसा के पास बस्सी इलाके तक पहुंच गई।
पंजाब में एक पैसेंजर ट्रेन के स्टाफ ने बमुश्किल ट्रेन रोकी. सौभाग्य से, जिस रूट पर ट्रेन चल रही थी उस रूट पर कोई अन्य ट्रेन नहीं थी। अन्यथा बड़ा हादसा हो जाता। जम्मू डिविजनल ट्रांसपोर्ट मैनेजर के मुताबिक कठुआ रेलवे स्टेशन पर एक मालगाड़ी रोकी गई थी. ढलान होने के कारण वह बिना ड्राइवर के ही पठानकोट की ओर भागने लगी। ट्रेन को पंजाब के ऊंची बस्सी के पास रोका गया. घटना की जांच के आदेश दे दिए गए हैं