Aadhaar Self service portal
Aadhaar Self service portal आधार सेल्फ सर्विस क्या होती है और उसमें कौन-कौन से सुविधा दी जाती है और उन्हें कैसे इस्तेमाल करें इसके बारे में आज हम इस आर्टिकल में जाने वाले हैं तो बने रहिए हमारे साथ और पूरा आर्टिकल पढ़िए |
आधार सेल्फ सर्विस पोर्टल एक सुविधा है जो सरकार द्वारा दी गई सुविधा है जिसमें आधार कार्ड उपभोक्ता अपने आधार कार्ड में बदलाव कर सकता है वह भी किसी केंद्र में बिना जाए सिर्फ आधार की वेबसाइट पर लॉगिन करके|
हालांकि देखा गया है आधार में बदलाव करने के लिए लोगों को आधार केंद्र पर जाना होता है वहां पर टोकन लेना पड़ता है और बहुत सारे भीड़ वहां पर होता है तो आपको आपका बहुत सारा समय वहां पर देना पड़ता है| इसलिए अब सरकार ने आधार कार्ड सेल सर्विस पोर्टल नमक सुविधा प्रोवाइड की है आधार कार्ड सेल्फ सर्विस पोर्टल एक वेबसाइट है जिसमें आप आपके आधार कार्ड से लॉगिन करके आप बहुत सारी जानकारी अलग-अलग प्रकार की जानकारी आप वहां पर अपडेट कर सकते हैं | उसको वैलिडेट करने के बाद एजेंसी से वह आपके आधार कार्ड में अपडेट की जाती है|
https://myaadhaar.uidai.gov.in/verifyAadhaar यह वेबसाइट आप आपके मोबाइल के या आपके कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र पर ओपन कीजिए इसके बाद आपको भाषा का चयन करने के लिए एक पेज आएगा यहां पर आप आपकी पसंद की भाषा चुनिए तो उसी भाषा में यह पूरा वेबसाइट आपको दिखेगा इससे आपको वेबसाइट को इस्तेमाल करने में और समझ में आसानी होगी|
यहां पर आप लोगों बटन पर क्लिक कीजिए और आपका आधार नंबर डालिए | आधार नंबर डालने के बाद वहां पर जो कैप्चा होता है वह डालिए और आपके रजिस्टर्ड नंबर पर जो ओटीपी आया है उसे डालिए और लोगों बटन पर क्लिक कीजिए यह करते ही आप को आधार कार्ड डैशबोर्ड दिखाई देगा | यहां पर आप देख सकते हैं आपको अलग-अलग प्रकार की जानकारी दिखाई दे रही है जिसको आप खुद अपडेट कर सकते हैं अपने आधार नंबर में जैसे की
कोई सर्विस पोर्टल पर आप नीचे दी गई सर्विसेज उसे कर सकते हैं अपना आधार अपडेट करने के लिए |
- Aadhar Document update
- Download Aadhar
- Order Aadhar PVC card
- Address Update
- Aadhar Bank seeding status
- Generate Aadhar Virtual ID
- Lock / Unlock Aadhar biometrics
- Aadhar Authentication History
- Offline Aadhar eKYC
- Aadhar Payment history
- My Head of Family Request Aadhar
- Aadhar update History
इन सभी Aadhar Self Services के बारे में हम विस्तार से जानकारी हमारे नए Article में देंगे आशा करते हैं हमारी आर्टिकल आपको पसंद आया होगा धन्यवाद