ब्लॉग क्या होता है और Blogging कौन कर सकता हे

ब्लॉग क्या होता है और Blogging कौन कर सकता हे

ब्लॉग क्या होता है और Blogging कौन कर सकता हे : ब्लॉग एक ऐसी ऑनलाइन जगह है जहाँ आप अपने विचारों को लेखों और चित्रों के माध्यम से इन्टरनेट पर प्रकाशित कर सकते हैं। ब्लॉग पर आप किसी भी प्रकार के लेख लिख सकते हैं जो आपके जीवन से जुड़ा हो भी सकता हैं या नहीं भी| जैसे कुछ लोग अपने ब्लॉग पर अपने पिकनिक जाने के विषय में या किस टूर के विषय में लिखते हैं जो उनके जीवन से जुडे हुए होते हैं। या कोही समाचार भी लिख सकते हे.

ब्लॉग क्या होता है – Blog kya hota hai

 

Blog गूगल का एक प्रोडक्ट है जो की वेबसाइट की तरह काम करता है यह गूगल द्वारा दी गईं फ्री सर्विस है ब्लॉग के जरिये आप अपनी बातों को पूरी दुनिया के साथ शेयर कर सकते है. जैसे हम Facebook पर कोई पोस्ट डालते है तो वह पोस्ट कुछ लोगो तक ही सीमित रह जाती है परंतु Blog पर लिखी गयी आपकी पोस्ट हर उस व्यक्ति तक पहुच जाती है जो गूगल पर उसके बारे में सर्च करता है

ब्लॉगिंग क्या है – Blogging kya hai

 

Blog बनाकर उस पर हर रोज पोस्ट डालना,पब्लिश करना औऱ उसे अच्छे से डिज़ाइन करना Blogging कहलाता है Blog पर हम किसी भी विषय पर लिख सकते है और साथ ही इंटरनेट की दुनिया में कदम रख सकते है Blog के जरिये आप ऑनलाइन पैसे भी कमा सकते है जैसे बहुत से लोग पैसा कमा रहे है

ब्लॉगर क्या है – Blogger kya hai

 

जो व्यक्ति Blog बनाकर उस पर blogging करता है हर रोज कोई न कोई पोस्ट शेयर करता है और लोगो से जुड़ने के लिए उनसे बाते करता है वो blogger होता है यह अपने ब्लॉग पर ऐसे पोस्ट डालता है जिसे किसी की हेल्प होती है और लोग उसे पड़ना पसन्द करते है

क्या ब्लॉग से पैसे कमाया जा सकता हे?

 

हाँ बिल्कुल एक Blog बनाकर उसे पैसे कमाए जा सकते है सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाकर एक ब्लॉग बनाना पड़ता है और उस पर हर रोज पोस्ट लिखनी होती है जब लोगो द्वारा आपका पोस्ट पसन्द आने लगेगा और बहुत से लोग आपके Blog पर आने लगेंगे तो आप Google Adsense से अपने ब्लॉग को जोड़कर पैसे कमाना शरू कर सकते है.

Blogging कौन करता है और इसके लिए कौन Eligible है?

 

Blogging कोई भी कर सकता है बस उसके मन में अपने ज्ञान को लेख(Post) के माध्यम से Internet पर Publish करने की इच्छा होनी चाहिए।

 

Blogging करने के लिए किसी भी प्रकार कि Qualification कि आवश्यकता नहीं होती है। बस आपके पास अपना Blog होना चाहिए, एक इन्टरनेट Connection और एक Computer(PC)। अगर आपके पास खुद का Computer या PC नहीं है तो आप Internet Parlour में जा कर भी Blogging कर सकते हैं पर खुद का PC होने ज्यादा सुरक्षित होता है।

Blog बनाने के लिए कोनसे चीजों कि आवश्यकता होती है?

 

1 डोमेन – Domain

 

डोमेन(Domain) एक एसा सर्विस है जो किसी वेब Hosting से जुड़ कर किसी भी आर्गेनाइजेशन या व्यक्ति को ऑनलाइन स्थापित(locate) करता है।

 

डोमेन खरीदने के लिए हम NameCheap को Recommend करते है पर अगर आप BlueHost से Hosting लेना चाहते हैं तो वहां आपको Domain Free में मिल जायेगा।

2 वेब होस्टिंग – web Hosting

 

होस्टिंग(Hosting) या (वेब होस्टिंग)Web Hosting एक ऐसी सर्विस है जिसकी मदद से कोई कंपनी या व्यक्ति अपना वेबसाइट इन्टरनेट पर बना सकते हैं। Web Hosting अपने Server के मदद से किसी भी Blog या Website के Pages, Posts को Internet पर दिखता है। Internet पर आप अपना Blog कुछ अच्छे Platform पर बना सकते हैं।

3 ब्लॉग प्लेटफार्म – Blog Platform

 

उसके बाद बारी आती है सही ब्लॉग प्लेटफार्म चुनने की। इन्टरनेट पर कई ब्लॉग प्लेटफार्म हैं पर हम WordPress को Recommend करते हैं। इसमें आपको बहुत सारे Feature मिलते हैं जो बाकि किसी भी Blogging प्लेटफार्म में मौजूद नहीं है।

 

आप चाहें तो Google की Free ब्लॉग्गिंग प्लेटफार्म BlogSpot(Blogger) में भी अपना Blog बना सकते हैं।

ब्लॉग और वेबसाइट के बीच अंतर क्या हैं?

 

ब्लॉग

 

    • blog एक फ्री सर्विस है जो वेबसाइट का ही काम करती है

 

    • ब्लॉग में पोस्ट लिखें जाते हैं जो तारीख, दिन और समय के अनुसार प्रकाशित किये जाते हैं।

 

    • ब्लॉग में पोस्ट नियमित रूप से पब्लिश किये जाते हैं।

 

    • ब्लॉग में रीडर्स के लिए Comment section होता है।

 

    • ब्लॉग में RSS फीड कि सुविधा होती है जिसको Visitors/Readers सब्सक्राइब कर सकते हैं।

 

    • एक ब्लॉग किसी वेबसाइट का भाग हो सकता है।

 

    • उदहारण – BloggerTipsTricks, Achhikhabar, 1Hindi, ShoutMeLoud, Labnol आदि… जैसे वेबसाइट

 

 

वेबसाइट

 

    • वेबसाइट बनाने के लिए आपको कई तरह की web designing की जानकारी की जरूरत होती है और इसे बनाने में पैसे लगते है

 

    • वेबसाइट का Homepage स्थिर(Static) होता है।

 

    • एक वेबसाइट कई कारणों से बनाया जा सकता है जैसे- Product को बेचने के लिए, Fan वेबसाइट अपने followers के लिए, Social या Chatting वेबसाइट, Shopping या e-Commerce वेबसाइट, अपने वेबसाइट Visitors को अपने Contact कि जानकारी देने के लिए।

 

    • Website में Homepage के बाद अन्य Service पेज होते हैं जो सभी Static होते हैं।

 

    • उदहारण – Facebook, WWE, Alexa आदि… जैसे वेबसाइट

 

 

ब्लॉग बनाने के ज़बरदस्त फायदे

 

-किसी भी प्रकार के Job कि जरूरत नहीं है क्योंकि ब्लॉग्गिंग नौकरी से कई ज्यादा बेहतर है।

 

-आप ब्लॉग के माध्यम से अपना ऑनलाइन व्यापार शुरू कर सकते हैं।

 

-अगर आपका पहले से ही Business है तो ज्यादा से ज्यादा ग्राहक पा सकते हैं।

 

-एक ब्लॉगर बनने से पैसे कमाने की बात बाद में आती है पहले तो इससे आपका लिखने का तरीका(Writing Skill) सुधरता है।

 

-आप को एक लेखक का दर्ज़ा मिलेगा जो एक सम्मान कि बात है।

 

-ब्लॉग पर आपके पोस्ट लोगों तक पहुँचना आसान है और उनके विचार भी आपके पास कमेंट के माध्यम से झट से पहुँच सकते हैं।

 

-अपने ब्लॉग को आगे बढ़ने के साथ-साथ ऑनलाइन कि दुनिया में हमें बहुत सारे लोगों से बहुत कुछ सीखने का मौका मिलता है।

 

-अपने क्षेत्र में आप एक विशेषज्ञ के रूप में स्थापित हो सकते हैं।

 

-आप अपना एक ऑनलाइन नेटवर्क बना सकते हैं।

 

-SEO के बारे में भी अपना ज्ञान बढ़ सकता है जो की बहुत जरूरी है।

 

-अपने ईमेल सब्सक्रिप्शन आप्शन कि मदद से आप ढेर सारे ईमेल सब्सक्राइबर भी पा सकते हैं।

 

-आप ब्लॉग पर कई प्रकार के सामान बेच सकते हैं जैसे – ebooks, services.

 

-आप अपने विचारों को ब्लॉग के माध्यम से दुनिया के सामने रख सकते हैं।

डिजिटल मार्केटिंग क्या है देखिये पूरी डिटेल्स 

डिजिटल मार्केटिंग क्या है

SEO क्या है और SEO क्यों जरूरी है

Search Engine क्या है और Search Engine कैसे काम करता हैं?

White Hat SEO क्या हे और कैसे उपयोग करे

Black Hat SEO क्या है और क्यों जरुरी है

ब्लॉग क्या होता है और Blogging कौन कर सकता हे

सेफ इन्टरनेट बैंकिंग के आठ टिप्स

हम आशा करते हे की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी. अगर हमारी ये पोस्ट आपको अछि लगी तो इस पेज को लाइक करे और आपके दोस्तोंको भी शेयर जरूर करे। और कमेंट करके जरुन बताइए।

About Chetan Velhal

Check Also

Features of computer in Hindi

Features of Computer

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देखेंगे Features of Computer | कंप्यूटर के कौन-कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *