Saving account से ट्रेडिंग कर सकते हैं क्या?

 

आजकल टेक्नोलॉजी और Internet की सुविधा की वजेसे Share Market इस्तेमाल करना आसान  हो गया हे।  इसी बिच एक सवाल आता  हे की Saving account से ट्रेडिंग कर सकते हे क्या ?

तो सबसे पहले जानते हे की Share Market Trading करने के लिए सबसे जरुरी क्या  होता हे।

Share ट्रेडिंग करने के लिए सबसे जरुरी २ चीज़े होती हे

१. Bank Saving Account

२. DMAT अकाउंट

आप शेअर  ट्रेडिंग करने के लिए कोई भी Saving account  इस्तेमाल  कर सकते हे. सबसे  पहले  आपको किसी भी बैंक में shaving  खाता निकलना हे।  उसके बाद  DMAT खाते को ओपन करना हे।  इसके लिए आप कोई ही Share Broker सिलेक्ट कर सकते हे।  जैसे की ZERODHA , SHAREKHAN  इत्यादि

DMAT खाता बनाते बनाते  समय आपको आपके सेविंग खाते  की जानकारी देनी पड़ती हे जिसके  साथ आप DMAT खाता  लिंक करना चाहते हे।  एक बार DMAT खता खुल जाये तो आपको आपके बैंक खाते से ट्रेडिंग  खाते में पैसे ट्रांसफर करने।

उसके बाद आप Saving account से ट्रेडिंग कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *