Rakesh Jhunjhunwala airline ने 72 विमानों का ऑर्डर दिया

 

Rakesh Jhunjhunwala airline  ने 72 विमानों का ऑर्डर दिया

 

 

 

कुछ दिन पहले Tata ने Air India को Buy किया  था। इस बीच Share Market के सबसे बड़े निवेशक Rakesh Jhunjhunwala जल्द ही नई सस्ती एयरलाइन लॉन्च करने वाले हैं। इससे बहुतों को फायदा होगा।

Rakesh Jhunjhunwala की Akasa Airline ने मंगलवार को वैश्विक एयरोस्पेस कंपनी Boing 72 max 737 विमान का Order दिया। एयरलाइन जल्द ही ब्रैड अकासा एयर के नाम से एसएनवी एविएशन प्राइवेट लिमिटेड Launch करेगी।

इस सौदे का उद्देश्य Low cost airline शुरू करना है। इससे आम जनता को हवाई यात्रा करने में आसानी होगी

समझौते के मुताबिक 72 विमानों की Cost  price करीब 99 अरब है। अकासा एयर के ऑर्डर में 737 मैक्स फैमिली के 2 वेरिएंट भी शामिल हैं। राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयरलाइंस को नागरिक उड्डयन मंत्रालय द्वारा अनापत्ति लाइसेंस दिया गया है।

यह सेवा अगले साल से शुरू होगी, जिसमें राकेश झुनझुनवाला की नई एयरलाइन में 40 फीसदी हिस्सेदारी होगी। राकेश झुनझुनवाला ने कंपनी में 35 करोड़ 35 लाख का निवेश किया है। अकासा एयरलाइंस को भारत में अप्रैल-मई 2022 तक लॉन्च किया जाएगा।

About Chetan Velhal

Check Also

Pankaj udhas death

Pankaj udhas death गजल गायक पंकज उदास का लंबी बीमारी के बाद निधन

Pankaj udhas death News दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उदास (Pankaj udhas death news)का 26 फरवरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *