ATM Kaise Generate Kare – ATM कैसे जनरेट करे

ATM कैसे जनरेट करे

 

 

ATM क्या हे

ATM एक एसी मशीन है जिसके द्वारा हम उसके अंदर ATM कार्ड डालकर पैसे निकलवा और जमा भी करवा सकते हैं. ATM हम कहें तो एक किस्म का बैंक ही होता है लेकिन वह भी बैंक के द्वारा ही जारी किया जाता है ATM मशीन का वैसे तो हमें बहुत फायदा है लेकिन हम जो कागज संबंधित बैंक के काम होते हैं और वह ATM से नहीं कर सकते हैं पैसे पैसे निकलवाने और जमा करवाने के लिए ATM का बहुत ही फायदा है ATM से हम पैसे निकलवा लेते हैं और बैंक में जाने की जरूरत ही नहीं पड़ती और एटीएम बहुत सी ऐसी जगह पर भी होते हैं जहां पर बैंक ऐसा भी मिले. अगर आपके पास ATM कार्ड है तो आप ATM से अपना पैसा कभी भी निकलवा सकते हैं और भारत में ATM लगभग 24 घंटे उपलब्ध मिलते हैं और अगर नहीं भी मिलते तो बैंक से तो ज्यादा समय ही खुले मिलते हैं तो एटीएम का हमारे जीवन में बहुत बड़ा महत्व है.

एटीएम (ATM)-ATM Full Form

आटोमेटिड टैलर मशीन (Automated Teller Machine)

ATM का पूरा नाम हिंदी मे

इसका हिंदी नाम स्वचालित गणक मशीन है. इसे आटोमेटिक बैंकिंग मशीन(Automatic banking machine), कैश पाइंट (Cash Point) , बैंनकोमैट (Bankomat) भी कहते हैं,

ATM Kaise Generate Kare

ATM कैसे जनरेट करे

सभी बैंकों ने एटीएम पिन जनरेशन की प्रक्रिया को अपने खाताधारक के लिए परेशानी मुक्त प्रक्रिया बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है जिसमें खाताधारक कुछ ही समय में अपने स्वयं का एटीएम पिन जनरेट कर सकते है।
SBI खाताधारक या अन्य बैंकों के खाताधारक भी नीचे दिए गए चरणों का पालन करके अपना एटीएम पिन जनरेट कर सकते है:

Step 1: Visit Nearest ATM

SBI ATM पिन जनरेट करने की प्रक्रिया शुरू करने के लिए सबसे पहले आपको अपने निकटतम SBI ATM पर जाना होगा।

Step 2: Insert ATM Card

फिर, आपको अपना एटीएम कार्ड एटीएम मशीन में इन्सर्ट करना होगा अब स्क्रीन पर पिन जनरेशन के विकल्प को सिलेक्ट करना है।

Step 3: Enter Account Number

जिस अकाउंट नंबर पर एटीएम कार्ड दिया गया है वह 11 अंकों का एसबीआई खाता नंबर दर्ज करें।

ATM Kaise Generate Kare
ATM Kaise Generate Kare

Step 4: Enter Mobile Number

अब रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करें और ‘Confirm’ बटन पर प्रेस करे।

ATM Kaise Generate Kare
ATM Kaise Generate Kare

Step 5: Display Confirmation Message

अब SBI ATM पर सफलता पूर्वक SBI PIN जनरेशन का Confirmation मैसेज प्रदर्शित होगा।

ATM Kaise Generate Kare
ATM Kaise Generate Kare

Step 6: Generate PIN

इसके बाद खाताधारक के पंजीकृत मोबाइल नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा जिसे दर्ज करने बाद आप अपने PIN जनरेट कर सकते है।

एटीएम क्या है और ATM कैसे काम करता है

एटीएम कैसे चलाएं(how to use ATM in hindi)

About Chetan Velhal

Check Also

Country Delight history price milk hindi

Country Delight Milk

  तो आज हम देखने वाले कंट्री डिलाइट दूध के बारे में पूरी जानकारी विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *