तो आज हम देखने वाले कंट्री डिलाइट दूध के बारे में पूरी जानकारी विस्तार के साथ तो बने रहिए हमारे साथ | Country Delight Milk दूध एक भारत का जाना माना दूध और किरण प्रोवाइड है जो की Online Milk और Groceryप्रोवाइड करते हैं चक्रधर गाड़ी और नितिन कौशल इन दोनों ने 2013 में यह कंपनी स्थापना की यह कंपनी भारत के 11 राज्यों में 18 शहरों में अपना कार्य कर रही है |
आप आपका फोन पर ब्राउज़र करते समय या टीवी के विज्ञापन में आपने कंट्री डिलाइट के बारे में एडवर्टाइजमेंट देखा होगा जिसमें वह अपनी क्वालिटी के बारे में बताते हैं और ग्राहकों से लिए गए रिव्यू दिखाते हैं इसकी वजह से आपके दिमाग में आया होगा की आखिरी यह ऐसा कौन सा दूध है और इसकी क्या स्पेशलिटी है जो इसको बाकी दूध से अलग बनाती है |
तो आज हम इसी के बारे में पूरी जानकारी जाने वाले हैं तो सबसे पहले जानते हैं कि Country Delight Milk की शुरुआत कब और कैसे हुई
History of Country delight Milk
Country Delight Milk कंपनी की स्थापना चक्रधर गाडे और नितिन कौशल इन दोनों ने साल 2013 में की थी चक्रधर गाडे और नितिन कौशल यह दोनों दोस्त है जो IIM के 2005 2007 के बैचमेट है| इन्होंने ग्राहकों को मिल्क और Milk Products एकदम फ्रेश तरीके से ग्राहकों को बेचने की ठानी और इस कंपनी की शुरुआत हुई | कंपनी का Business Model ऐसा है कि जिम आपको 36 से 48 घंटे में डिलीवरी सुनिश्चित की जाती है | बाद में इस कंपनी का विस्तार वेजिटेबल्स फ्रूट्स इन प्रकारों में भी हुआ | विकिपीडिया की माने तो कंट्री डिलाइट ने भारत के 11 राज्यों में 1800 में 1.5 दशक ग्राहकों को delivery करने का दावा किया है|
Country Delight Ghee
अपना आर्डर Country Delight Milk अपने अन्य उत्पादों के साथ जी Country Delight Ghee भी सप्लाई करता है आप कंट्री डिलाइट के मोबाइल ऐप पर लॉगिन करके Country Delight Ghee Order कर सकते हैं कंट्री डिलाइट की का Country Delight Ghee Price आप मोबाइल ऐप से जान सकते हैं|
Country Delight Milk Android app
Country Delight Milk का subscription मोबाइल ऐप द्वारा ले सकते हैं इसके लिए आपको आपके मोबाइल पर Country Delight Milk का Android App डालना होगा इसके लिए आप आपके Mobile में प्ले स्टोर में चाहिए और कंट्री डिलाइट कर कीजिए और उसके बाद कंट्री डिलाइट का ऐप अपने मोबाइल में Install कीजिए| फिर अपने मोबाइल नंबर को कंट्री डिलाइट पर रजिस्टर्ड कीजिए और अपना अकाउंट बना दीजिए |
फिर अपने मोबाइल नंबर को कंट्री डिलाइट पर रजिस्टर्ड कीजिए और अपना अकाउंट बना दीजिए
Products offered by Country Delight
Country Delight Milk से आप तीन तरह के प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं Milk (country delight cow milk) (country delight milk), Bread & Eggs . और आप यहां से बेस्ट क्वालिटी का कोकोनट वाटर भी ऑर्डर कर सकते हैं| country delight provides ghee| कंट्री डिलाइट दूध सुबह 7:00 से पहले डिलीवर किया जाता है| सब्सक्रिप्शन लेने के बाद उसके साथ टेस्टिंग किट भी प्रोवाइड किया जाता है जिसको उसे करके कहा आप आपके घर पर दूध की क्वालिटी चेक कर सकते हैं |
In which city is Country Delight available?
- Bangalore
- Chennai
- Chandigarh
- Coimbatore
- Guntur
- Delhi NCR
- Hyderabad
- Jaipur
- Kolkata
- Lucknow
- Mumbai
- Mysore
- Nashik
- Pune
- Surat
- Vijayawada
- Warangal
etc
What is Country Delight cow ghee price?
यहां पर हम Country Delight Milk की Price बता सकते हैं लेकिन कंट्री लाइट के प्रोडक्ट्स के प्राइस कम या ज्यादा समय के साथ हो सकती है इसके लिए यही सही है कि आप कंट्री डिलाइट की एप्लीकेशन पर लोगों करिए और मौजूदा प्राइस को जाने और अपना आर्डर करें|
country delight milk price 1 litre & 500Ml
यहां पर हम Country Delight Milk की प्राइस बता सकते हैं लेकिन कंट्री लाइट के प्रोडक्ट्स के प्राइस कम या ज्यादा समय के साथ हो सकती है | इसके लिए यही सही है कि आप कंट्री डिलाइट की एप्लीकेशन पर लोगों करिए और मौजूदा प्राइस को जाने और अपना आर्डर करें|