Instagram kya he Instagram क्या है और कैसे चलाते है

Instagram kya he  और कैसे चलाते है

Instagram क्या है What is meaning of instagram

 

इंस्टाग्राम का मतलब क्या होता है दरअसल Instagram को दो शब्दों से जोड़कर बनाया गया है instant+camera=instagram जिसे आप Photo share करना कह सकते हैं instagram को Kevin Systrom और Mike Krieger ने बनाया है

 

जिसे सबसे पहले 2010 October में iOS operating system यानी apple के लिए लॉन्च किया गया था। फिर इसके दो साल बाद Instagram को android mobile के लिए लॉन्च किया गया था। यह app 33 भाषाओं में उपलब्ध है।

Instagram क्या है Instagram kya hai-what is instagram

 

Instagram भी Social networking website के Category में ही आता है जैसे Facebook, Twitter ,YouTube आदि हर सोशल नेटवर्क साइट का काम करने का तरीका अलग होता है जैसे YouTube पर हम Video share कर सकते हैं उसी प्रकार इंस्टाग्राम पर भी हम Photo share कर सकते हैं साथ ही इस पर हम 1-2 minutes का video भी share कर सकते है।

 

Instagram पर किसी के साथ जुड़ने के लिए उसको Follow करना पड़ता है उसके लिए Follow button दिया जाता है और इसको आप अपनी मर्जी अनुसार इसकी setting कर सकते हैं जिसमें आपको कौन फॉलो कर सकता है और कौन नहीं उसकी Privacy private या फिर public कर सकते हैं

 

Instagram पर भी आप Facebook की तरह अपने friend के साथ Connect हो सकते है और chating कर सकते है परंतु इसमें Facebook की तरह Live video chatting नहीं कर सकते यह दुनिया की सबसे Popular Photo Sharing Website है जिसकी लोकप्रियता दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है

instagram par account kaise banaye

 

दोस्तों Instagram पर account बनाना बहुत आसान है इसके लिए आपको Google Play Store में जाकर Installs करना पड़ता है इस app को अब तक 1 billions लोगों द्वारा download किया जा चूका है जिसको 4.5 की star rate दी गई है इसके लिए आपको एक फोन नंबर या फिर एक ईमेल ID की आवश्यकता पड़ती है जिस पर one time password (OTP) आता है

 

instagram app Installs होने के बाद आपको इसमें Simple login करना है उसके लिए आपको एक फोन नंबर या Gmail Account से इसमें लॉगिन करना होता है और उसके बाद एक Unique user name डालकर आपका Instagram account create हो जाता है जैसे ही आपका अकाउंट क्रिएट हो जाता है तो कुछ इस तरह की स्क्रीन खुल जाती है

Instagram क्या है instagram ka use kaise kare

 

जैसी ही आप instagram में enter करते हैं तो आपको कुछ इस तरह की scree दिखाई देती है इसमें मुख्य रूप से 5 option दिए होते है चलिये जानते है इनके बारे में

1. Home

 

यहां पर सबसे ऊपर आपकी Profiles की photo के साथ उन लोगों की Profiles दिखाई देती है जिनको आप फॉलो करते हैं साथ ही जो लोग कोई नया फोटो या वीडियो अपलोड करते हैं तो उनका फोटो और वीडियो यहां अपने आप आ जाता है जिस पर आप लाइक कमेंट कर सकते हैं

2. Search

 

सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपको उन लोगों की फोटो और वीडियो दिखाई देती है जो काफी पॉपुलर और सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वीडियो होती है

3. +icon

 

अगर आप कोई video या photo share करना चाहते हैं तो आप Plus icon पर क्लिक करके अपनी Gallery से कोई भी फोटो या वीडियो selsect करके उसे share कर सकते हैं

4. Heart icon

 

जैसा की आपको ऊपर फोटो में दिखाया गया है जब आप Heart icon पर क्लिक करते हैं तो आपको उन लोगों की लिस्ट दिखाई देती है जो आपको फॉलो करते हैं तथा उनके द्वारा जो activity की जाती है वह दिखाई देती है

5. Profile

 

नंबर 5 Icon profile का दिया गया है जिस पर क्लिक करके आप अपनी Profiles की information डाल सकते हैं और यहां पर आपको जो लोग follow करते हैं और जिन लोगों को आप follow करते हैं उनकी संख्या देख सकते हैं साथ ही आप कितने फ़ोटो और वीडियो डाल चुके है यह भी दिखाई देता है

About Chetan Velhal

Check Also

Features of computer in Hindi

Features of Computer

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देखेंगे Features of Computer | कंप्यूटर के कौन-कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *