how to book gas cylinder online – गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें

 

वर्तमान समय में रसोई gas इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। गैस बुकिंग में जबसे परिवर्तन करते हुए इसे online किया गया है तबसे आम आदमी की कई असुविधाएं खत्म हो गयी है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। आम तौरपर रसोई की कमान महिलाओं के ही हाथों में होती है जहां पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हैं।
गैस कम्पनियों ने गैस की कालाबाजारी को रोकने के लिए online gas booking सिस्टम तैयार किया है। देश की प्रमुख गैस कंपनियों ने मोबाइल के जरिए online गैस बुकिंग की सुविधा दी हुई है। इसमें आप SMS करके , call करके और गैस कंपनियों के मोबाईल ऐप वेबसाइट माध्यम से अपना गैस सिलेंडर बुक करा सकते हैं।

ऑनलाइन गैस बुक करने के देश की तीनों मुख्य गैस कंपनियों

Indane, HP और Bharatgas

Indane, HP और Bharatgas की एक जैसी ही प्रक्रिया हैं नीचे ऑनलाइन गैस बुक करने के लिए स्टेप by स्टेप बताया जा रहा है , इन तरीकों से Gas Cylinder Kaise Book Kare। ऑनलाइन गैस बुक करने के लिये सबसे पहले अपनी गैस कंपनी के वेबसाइट पर जाना होगा फिर अगर आप पहले से ही वेबसाइट पर रजिस्टर्ड है तो सीधे लॉग इन कर सकते है नहीं तो पहले रजिस्टर्ड करना होगा ,रजिस्टर्ड होने के बाद ही गैस बुक की जा सकती है।

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें

1. अपनी गैस कंपनी की वेबसाइट पर जाते ही आपको इस प्रकार का पेज दिखेगा।
2. यहाँ Book Your Cylinder पर क्लिक करें।

how to book gas cylinder online in hindi
how to book gas cylinder online in hindi

3. अगला पेज इस प्रकार का होगा यहाँ online click to Book पर क्लिक करें।
4. online click to Book पर क्लिक करने के बाद आप login पेज पर जायेंगे।

how to book gas cylinder online in hindi
how to book gas cylinder online in hindi

5. यहां लॉगिन और रजिस्टर्ड करने के लिए दो कॉलम हैं।
6. अगर आप पहले से रजिस्टर्ड हैं तो login करें।
7. रजिस्टर्ड नहीं हैं तो रजिस्टर्ड करने के लिये क्लिक करें।

how to book gas cylinder online in hindi

how to book gas cylinder online in hindi

8. यहाँ consumer registration फॉर्म आयेगा।
9. इसमें distributor की जानकारी भरें।
10. साथ ही अपना कंज्यूमर नंबर और बाकि मांगी गयी जानकारी भरें।
11. फॉर्म पूरा भरने के बाद सबमिट कर लें।

12. registration फॉर्म सबमिट होने बाद आपके मोबाईल या ईमेल पर एक लिंक आयेगा उस लिंक से आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड सेट कर लें फिर आप login कर सकते हैं।

13. लॉगिन पेज पर जाने के बाद अपनी लॉगिन आईडी और पासवर्ड डालें।
14. फिर कैप्चा भर कर लॉगिन पर क्लिक करें।

how to book gas cylinder online in hindi

how to book gas cylinder online in hindi

15. इसके बाद आपके सामने आपकी पूरी डिटेल आ जायेगी। इसी डिटेल के नीचे रिफिल बुकिंग पर क्लिक करके आप अपनी बुकिंग कर सकते हैं

16.गैस बुक हो जाने पर आपकी स्क्रीन पर बुकिंग नंबर दिखेगा।
साथ ही आपका बुकिंग नंबर आपको sms से भी भेजा जायेगा।

*ध्यान दें की सभी गैस कंपनियों में गैस बुक करने या रजिस्टर्ड करने के तरीके एक से ही हैं इनमे थोड़ा कुछ अंतर जानकारी मांगने का है बाकि सारी प्रक्रिया स्टेप by स्टेप एक जैसी हैं।


ATM के बारेमे सबकुछ जानिए यहाँ 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *