फैशन डिजाइनिंग कोर्स की पूरी जानकारी
आज के समय हर व्यक्ति अपने लुक को लेकर इतना सजग हो गया है कि वह हरदम कुछ ऐसा पहनने की चाह रखता है, जो न सिर्फ दूसरों से अलग हो, बल्कि आपको ट्रैंडी भी दिखाएं। आपकी इस चाहत को पूरा करने का काम करते हैं फैशन डिजाइनर। अगर आपके पास भी कपड़े की समझ के साथ−साथ कुछ नया व हटकर करने की चाह है तो आप बतौर फैशन डिजाइनर अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं।
कार्यक्षेत्र
एक फैशन डिजाइनर का कार्यक्षेत्र सिर्फ कपड़ों को डिजाइन करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि उसे हर समय इस बात का भी ध्यान रखना होता है कि वर्तमान में ग्लोबली क्या ट्रैंड हैं। साथ ही उसे ध्यान में रखकर हमेशा कुछ नया करने का प्रयास करना होता है। एक फैशन डिजाइनर के कार्यक्षेत्र में कपड़ों को डिजाइन करने के साथ−साथ उसे पूरा करने तक अपना बेस्ट देना होता है। अर्थात कपड़ों की स्टिचिंग के अतिरिक्त टीम के साथ मिलकर समय पर काम पूरा करना भी उसका कार्यक्षेत्र है।
Fashion Designing Course details
योग्यता
जो छात्र 12वीं के बाद फैशन डिजाइनिंग क्षेत्र में जाना चाहते हैं, उनके लिए Fashion Designing एक सर्वश्रेष्ठ कोर्स है|
इस कोर्स के अंतर्गत डिप्लोमा और डिग्री दोनों आते है तो कुछ लोग इस क्षेत्र में डिप्लोमा करने की सोचते है और कुछ डिग्री दोनों ही अपने आप में बेस्ट होते है,
फैशन डिजाइन सांस्कृतिक और सामाजिक व्यवहारों से प्रभावित होता है, और समय और स्थान के साथ विविध होता है|
फैशन डिजाइन और सौंदर्यशास्त्र या कपड़ों और सहायक उपकरण के लिए प्राकृतिक सौंदर्य के आवेदन की कला है।
फैशन डिजाइनर कपड़े और सामान जैसे कंगन और हार के डिजाइन करने में कई तरीकों से काम करते हैं। फैशन डिजाइनर उन कपड़ों को डिजाइन करने का प्रयास करते हैं जो कार्यात्मक होते हैं और साथ ही साथ सौंदर्यशास्त्र में सुखदायक होते हैं।
इस क्षेत्र में भविष्य देख रहे छात्रों के लिए ग्रेजुएशन करना आवश्यक नहीं है। आप चाहें तो दसवीं या बारहवीं के बाद भी शॉर्ट टर्म कोर्स करके इस क्षेत्र में कदम रख सकते हैं। आपको इस क्षेत्र में तीन माह से लेकर एक वर्ष तक के कोर्स मिलेंगे।
वहीं डिप्लोमा कोर्स एक साल से लेकर चार साल तक होता है। आप अपनी सुविधानुसार इनका चयन कर सकते हैं। कोर्स के दौरान छात्रों को न सिर्फ लेटेस्ट डिजाइन व ट्रैंड की जानकारी दी जाती है। बल्कि सिलाई के बेसिक जैसे कपड़े की कटाई से लेकर उसकी सिलाई तक के बारे में बताया जाता है। आपको पहले अपने डिजाइन को कागज पर उतारना होता है, उसके बाद कपड़े पर।
Fashion Designing के बाद स्कोप/करियर
फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने के बाद आप कई जगह काम की तलाश कर सकते हैं। सबसे पहले खुद के गुणों में निखार करने के लिए आप किसी बड़ी फैशन डिजाइनिंग के अंडर ट्रेनिंग ले सकते हैं।
इसके बाद आप किसी कपड़े की कंपनी या फैशन हाउस में बतौर फैशन डिजाइनर काम कर सकते हैं। अगर आप किसी के साथ जुड़कर काम नहीं करना चाहते तो बतौर फ्रीलांसर भी अपनी सेवाएं दे सकते हैं।
फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में भी अच्छे कॉस्टयूम डिजाइनर व फैशन डिजाइनर की डिमांड रहती है। आप चाहें तो वहां पर भी सपंर्क कर सकते हैं।
इसके अतिरिक्त अगर आप खुद का कुछ शुरू करना चाहते हैं तो आप बुटीक खोल सकते हैं या फिर अपने द्वारा डिजाइन किए गए कपड़ों की प्रदर्शनी लगा सकते हैं या फिर उनका बड़े स्तर पर निर्यात भी किया जा सकता है।
आप अपने काम को प्रदर्शित करने के लिए ऑनलाइन बाजार का भी सहारा ले सकते हैं। ऐसे में आप कुछ लेटेस्ट ट्रैंड में यूनिक टिवस्ट के साथ ऑनलाइन दुनिया में अपने डिजाइन पेश कीजिए। धीरे−धीरे आपकी पकड़ इस क्षेत्र में बहुत अच्छी हो जाएगी।
Fashion Designing करने वाले छात्र मूल डिज़ाइन बनाकर या स्थानीय परिस्थितियों, प्रवृत्तियों और खरीदारों के अनुरूप फ़ेशन बनाने के लिए कपड़े परिधान और सहायक उपकरण के लिए नई शैलियों और उत्पादों का विकास कर सकते हैं।
Fashion Designing करने वाले छात्र वस्त्र डिजाइनिंग भी कर सकते हैं|
Fashion Designing Course details
फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि
फैशन डिजाइनिंग कोर्स की अवधि डिप्लोमा में एक से दो साल तथा डिग्री में चार साल होती है| यह कार्यक्रम अद्वितीय है क्योंकि यह फैशन और डिजाइन उद्योग के विभिन्न क्षेत्रों के अंतर्संबंधों को दर्शाता है जिससे आधुनिक दुनिया में प्रक्रियाओं, तकनीकों और तकनीक के विविध ज्ञान तक पहुंच प्राप्त हो सके। इस क्षेत्र में प्रतिभागियों को वस्त्र, फैशन और डिजाइन आदि की जानकारी दी जाती है,जिसमें प्रबंधन के आवश्यक कौशल भी शामिल हैं।
Fashion Designing में फीस
फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन फीस सभी कॉलेजों में अलग-अलग होती है इस कोर्स में कम से कम फीस 21000 से 50,000 तक होती है कुछ कॉलेज जैसे…
-
- NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, DELHI में फीस 195,500 है|
-
- NATIONAL INSTITUTE OF FASHION TECHNOLOGY, MUMBAI में फीस 6,85,000 है|
-
- NIFT-TEA COLLEGE OF KNITWEAR FASHION, DELHI में फीस 6,79,000 है
-
- PEARL ACADEMY, DELHI में फीस 2.5 लाख से 3.5 लाख पर सेमेस्टर है |
Fashion Designing के बाद सैलरी:(आमदनी)
इस क्षेत्र में आपकी आमदनी इस बात पर निर्भर करेगी कि आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं या फिर अपना खुद का बिजनेस शुरू करते हैं। अगर आप कहीं पर जॉब करते हैं तो शुरूआती दौर में आप 15000 रूपए प्रतिमाह आसानी से कमा सकते हैं, वहीं धीरे−धीरे अनुभव के साथ आपकी आमदनी प्रतिमाह 50000 तक भी आसानी से कमाए जा सकते हैं। इसके अतिरिक्त अगर आप अनुभवी और टैलेंटेड हैं तो आप खुद का बिजनेस शुरू करके लाखों कमा सकते हैं।
Fashion Designing Course details
Fashion Designing में एडमिशन:
-
- एक मान्यताप्राप्त बोर्ड से कक्षा 12 पास वाले उम्मीदवार फैशन डिजाइनिंग कोर्स करने के हकदार होते है।
-
- फैशन डिजाइनिंग कोर्स में एडमिशन लेने के लिए 10 + 2 में 50% अंकों होने चाहिए|
-
- प्रमुख संस्थानों में, प्रवेश लिखित परीक्षा, स्थिति परीक्षण, समूह चर्चा और साक्षात्कार के माध्यम से होता है।
-
- भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान और गणित के साथ मध्यवर्ती उत्तीर्ण हुए छात्र, फैशन डिजाइनिंग में स्नातक पाठ्यक्रम के लिए पात्र हैं। कोई विशेष न्यूनतम प्रतिशत आवश्यक नहीं है
-
- जो उम्मीदवार उन्नत (A) स्तर पर सामान्य सर्टिफिकेट परीक्षा पास कर चुके हैं, वे भी इसके लिए पात्र हैं।
Fashion Designing के लिए टॉप कॉलेज – भारत के कुछ बेस्ट कॉलेजो की सूची
-नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, नई दिल्ली।
-नेशनल इंस्टीटयूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद।
-सोफिया पॉलीटेक्निक, मुंबई।
-आईआईटीसी, मुंबई।
-जेडी इंस्टीटयूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, विभिन्न केन्द्र।
-पर्ल फैशन अकादमी, नई दिल्ली, मुंबई, जयपुर।
-लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली।
-सिम्बिओसिस इंस्टिट्यूट ऑफ़ डिजाईन, Pune
Fashion Designing क्षेत्र में नौकरी देने वाली कुछ कंपनियां
जो कंपनियों ने फैशन डिजाइनर को नौकरी दिये हैं उनमे से कुछ के नाम हैं, उनके पास है।
-अरविंद मिल्स(Arvind Mills)
-भारती वेलमार्ट(Bharti Welmart)
-केरियन(Cairon)
-डिज़ाइन एन डेकोर(Design N Decore)
-फैबिंदिया( Fabindia)
-कार्ले इंटरनेशनल प्राइवेट लिमिटेड(Karle International Pvt Ltd)
-पाल फैशन रिलायंस ब्रांड्स लिमिटेड(Pal Fashions Reliance Brands Ltd)
-श्री भरत इंटरनेशनल(Shree Bharat International)
-टाटा इंटरनेशनल(Tata International)
-विशाल मेगा(Vishal Mega)
Fashion Designing के बाद नौकरी
-Fashion designers
-Fashion coordinators
-Fashion Journalist
-Modelling
-Fashion Photography
-Textile Designer or Fabric Designer
-Fashion Stylist