Bihar Amin Online government job recruitment 2020
बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार के अधीन अमीन के पदों पर नियुक्ति के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू चुकी है.
इन पदों पर आवेदन की अंतिम तारीख 22 जनवरी 2020 यानी बुधवार है।
आवेदन की अंतिम तारीख [LAST DATE BIHAR AMIN ONLINE 2020]
22 जनवरी 2020 है।
ऑफिशल वेबसाइट :-
इन पदों के लिए आवेदन ऑफिशल वेबसाइट bceceboard.bihar.gov.in पर जाकर किया जा सकता है
Bihar Amin Online job
पदों की संख्या
इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए कुल 1767 पदों को भरा जाएगा।
आवेदन शुल्क:-
सामान्य / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के पुरुष उम्मीदवार के लिए- 200 रुपये
सामान्य / ओबीसी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के महिला उम्मीदवारों के लिए -100 रुपए
दिव्यांग / एस / एसटी उम्मीदवार के लिए – 100 रुपए
शैक्षणिक योग्यता:-
मान्यता प्राप्त स्कूली शिक्षा बोर्ड अथवा संस्थान से 10+2 (इंटरमीडिएट) या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए
आयु सीमा [Bihar Amin Online 2020 AGE LIMIT]
Bihar Amin Online job
इन पदों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु अलग-अलग कैटेगिरी के हिसाब से अलग-अलग है। इसमें अनारक्षित श्रेणी (पुरुष) के लिए 37 वर्ष, पिछड़ा और अन्य पिछड़ा वर्ग (महिला और पुरुष) 40 वर्ष, अनारक्षित (महिला) 40 वर्ष, अनुसूचित जाति और जनजाति (महिला और पुरुष) 42 वर्ष तय की गई है।
वेतनमान:-
5,200- 20200 रुपए । (ग्रेड पे- 2000)
ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित परीक्षा के लिए चयन
-परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों की शॉर्टलिस्टिंग 12वीं या इसके समकक्ष परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगी। इसके राज्य सरकार के आधीन अनुभव प्राप्त अमीनों के अनुभव भी इसमें गिना जाएगा जो कुल रिक्तियों के 10 गुना से ज्यादा नहीं होगा।
-योग्य उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित ऑनलाइन परीक्षा (सीबीटी) और साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा.
-ऑनलाइन परीक्षा में एक प्रश्नपत्र होंगे, जिसमें 2 भाग होंगे प्रथम भाग में सामान्य ज्ञान, समसामयिक घटना, सामान्य विज्ञान और सामान्य हिंदी के प्रश्न पूछे जाएंगे तथा इसका कुल अंक 50 होंगे.
-दूसरे भाग में सामान्य गणित से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे जिसका कुल अंक- 25 होंगे-
-परीक्षा के लिए कुल प्रश्नों की संख्या 75 होगी
-परीक्षा अंग्रेजी और हिंदी दोनों माध्यम में होगी.
-प्रत्येक प्रश्न के लिए एक अंक निर्धारित किया गया है
-परीक्षा की कुल अवधि- 2 घंटा 15 मिनट होगी-
-परीक्षा में पास होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाएगा.
https://bceceboard.bihar.gov.in/pdf_Pros/PROS_AMIN.pdf