Change Kotak Bank Address Online Hindi

तो नमस्कार दोस्तों स्वागत है आपका हमारी वेबसाइट हिंदी विकिपीडिया में तो आज हम देखने वाले हैं कि आप आपके Kotak Mahindra के खाते का Address change कैसे अपडेट कर सकते हैं इसके बारे में हम सविस्तर जानकारी देने वाले हैं step by step तो बने रहिए हमारे साथ

तो सबसे पहले आपकी Mobile Phone हम bank  का आपके खाते का Address कैसे बदलना है यह हम बताने वाले हैं तो सबसे पहले आपको आपके मोबाइल में Kotak Mahindra Bank Android app  इंस्टॉल करके लेना होगा तो यह आप Android के Play Store से Install कर सकते हैं इसके बाद आपको आपके मोबाइल में आपके खाते से Registered करना होगा

Register करने के बाद आप आपके mobile के अंदर जाकर आप Kotak Mahindra Bank App ओपन कीजिए ओपन करते ही आपको वहां पर Sign in का ऑप्शन पूछा जाएगा तो साइन इन आप आपके User Name and Password से कर लीजिए

kotak mahindra bank address change
kotak mahindra bank address change

साइन इन करते ही आपको आपके Account Dashboard  होमस्क्रीन दिखाई देगा यहां पर आपको बहुत सारे Options दिखाई देंगे जिनमें आपको नीचे की तरफ ब्लू रिबन में Service Request नाम का एक ऑप्शन है उस पर Click करना है

तो Service Request  पर क्लिक करने के बाद आपको बहुत सारे ऑप्शन दिखाई देंगे |  तो आप अपने को उसमें से Profile नाम का ऑप्शन Select करना है |

kotak mahindra bank address change online
kotak mahindra bank address change online

 

प्रोफाइल नाम का ऑप्शन सेलेक्ट करतेहि आपको और सारे नए टैब्स दिखाई देंगे , जिनमें से एक टैब्स है Address Update तो हमें ऐड्रेस अपडेट पर क्लिक करना है

kotak mahindra bank address change online
kotak mahindra bank address change online

|  तो Address Update पर क्लिक करने के बाद आपको वहां पर दो Option दिखाई देंगे अपडेट ऐड्रेस यूजिंग Aadhar Number एंड OTP और अपडेट ऐड्रेस बाय अपलोडिंग एड्रेस Document |  तो हम ऑनलाइन अगर हमें अपडेट करना है तो हम Aadhar Card से एड्रेस update कर सकते हैं |

लेकिन इसके लिए आपको जो एड्रेस चाहिए वह आधार पर अपडेट होना चाहिए |  तो यहां पर वह कोटक बैंक आधार पर जो एड्रेस है उसको भेज करके वह अपडेट कर देगा| तो यहां पर हम आधार से अपडेट करना है इसको सिलेक्ट कर रहे |

update kotak address using aadhar card
update kotak address using aadhar card

यहां पर थोड़ी देर लोडिंग होगा और फिर आपको वहां पर एक ऑप्शन दिखाई देगा Terms and conditions उसको चेक कीजिए एंड सेंड OTP पर बटन दबाइए सेंड ओटीपी पर बटन दबाने के बाद आपको Confirm पूछा जाएगा तो आप उसको अप्रूव कर दीजिए |

aadhar otp

 

Confirm करने के बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी नंबर आएगा जिसको हमें आपके कोटक बैंक में ऐड करना है | OTP  करके आप Submit बटन दबा दीजिए आधार से सारी डिटेल भेज कर दी जाएगी और आपको आपका अपडेट हुआ हुआ एड्रेस चेक करने के लिए दिखाई देगा |

Enter Otp
Enter Otp

तो आपको अगर आपका Permanent  एड्रेस एड्रेस सेट करना है तो उसको सेट कीजिए और अपडेट एड्रेस पर क्लिक कीजिए अपडेट करने के बाद और एक बार आपको Confirm के लिए पूछा जाएगा जिसमें आपको सही से आपका एड्रेस चेक करना है |  एड्रेस सही है या गलत है और फिर आप  क्लिक कीजिए कि आपका सर्विस रिक्वेस्ट नंबर आपको दिखाई देगा | आपको पता चलेगा कि आपका एड्रेस अपडेट हुआ है इस प्रकार से आप आपका एड्रेस change कर सकते हैं |

आशा करते हमारी दी गई हुई जानकारी के हिसाब से आपको अभी पता चला होगा कि आप आपका एड्रेस किस प्रकार से अपडेट कर सकते हैं तो बने रहिए हमारे वेबसाइट के साथ और नई जानकारियों के बारे में जानने के लिए अगर आपको और कोई ऐसी जानकारी चाहिए तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके हमें बताइए तो हम आपको वह जानकारी देने की पूरी कोशिश करेंगे धन्यवाद

 

About Chetan Velhal

Check Also

Features of computer in Hindi

Features of Computer

नमस्कार दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देखेंगे Features of Computer | कंप्यूटर के कौन-कौन …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *