डिप्लोमा क्या होता है

Table of Contents

डिप्लोमा क्या होता है

 

 

डिप्लोमा क्या होता है

Diploma kya hota he

डिप्लोमा एक ऐसा सर्टिफिकेट है जो कि किसी शैक्षणिक संस्थान द्वारा वहां पर पड़ने वाले विद्यार्थी को अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद दिया जाता है. अगर आप किसी विषय से संबंधित डिप्लोमा प्राप्त करना चाहते हैं तो आप पॉलिटेक्निक से या ITI से अपना डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं. डिप्लोमा अलग-अलग विषयों में अलग-अलग समयावधि पर दिया जाता है. जैसे कि अगर आप पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा करते हैं. तो आपको 3 साल के बाद डिप्लोमा मिलेगा और अगर आप Iti से डिप्लोमा करते हैं तो आपको 1 साल या 2 साल में डिप्लोमा मिल जाएगा यह ब्रांच पर निर्भर करता है कि आप को कितने साल पढ़ाई करनी पड़ेगी.

 

आजकल ज्यादातर छात्र 10 वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स करना पसंद कर रहे हैं। वहीं डिप्लोमा कोर्सेस करने का सबसे बड़ा फायदा है यह है कि छात्र को एक विशेष स्ट्रीम में पूरा ज्ञान मिल जाता है और वे उस स्ट्रीम में अपना करियर बना सकते हैं।
वहीं तेजी से डिप्लोमा कोर्सेस की बढ़ती मांग को देख भारत में कई डिप्लोमा कोर्सेस आ रहे हैं उन छात्रों के लिए जो कि 10वीं क्लास के बाद नौकरी पाने की आशा करते हैं। जबकि डिप्लोमा कोर्सेस का ये भी फायदा है कि छात्र डिप्लोमा प्रोग्राम के बाद छात्र सरकारी नौकरी के लिए भी एप्लाई कर सकते हैं।

10वीं के बाद कौन-कौन से डिप्लोमा कोर्स कर सकते है / Diploma Courses After 10th

10वीं पास करने के बाद ज्यादातर छात्र जहां आगे की पढ़ाई जारी रखते हैं तो कई स्टूडेंट ऐसे भी होते हैं जो करियर की दिशा में आगे बढ़ते हैं। वो चाहते हैं कि जल्द से जल्द वो अपने पैरों पर खड़े हों और अपना खर्चा खुद उठाए। अगर आप भी उन्ही छात्रों में से एक है जो जल्द से जल्द नौकरी करना चाहते हैं, तो डिप्लोमा कोर्स के जरिए आप अपनी इच्छा को पूरा कर सकते है। इससे फायदा ये होगा कि सिर्फ प्राइवेट सेक्टर ही नहीं बल्कि सरकारी क्षेत्र में भी आपको नौकरी आसानी से मिल जाएगी।

डिप्लोमा इन फाइन आर्ट्स

एनीमेशन, डिजाइनिंग, प्रोग्रामिंग, ग्राफ़िक्स, विज्युलाइज़ेशन जैसे क्षेत्र में अगर आप अपना करियर बनाना चाहते है तो फाइन आर्ट्स चुन सकते हैं। 10वी कक्षा के बाद 5 साल का फाइन आर्ट्स का डिप्लोमा कोर्स है। अगर आप क्रिएटिव है तो ये कोर्स आपके लिए ही बना है।

डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग

इंजीनियर बनेन का ख्वाब देखते हैं तो 10वीं पास करने के बाद उस सपने को साकार किया जा सकता है। कई सारे संस्थान और पॉलीटेक्निक कॉलेज ऐसे हैं जो दसवीं के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाते हैं। इनको करने के बाद आपको इंजीनियरिंग फील्ड से जुड़े मिडिल लेवल के जॉब आसानी से मिल सकते हैं।

    1. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन इलेक्ट्रिकल एंड टेलीकम्युनिकेशन इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन एयरोनॉटिकल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन सॉफ्टवेयर इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन केमिकल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन बायोमेडिकल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन पेट्रोलियम इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन माइनिंग इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन एनवॉयरमेंटल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग शामिल है।

 

 

डिप्लोमा इन स्टेनोग्राफी

देश में बहुत से ऐसे संस्थान है जो स्टेनोग्राफी में डिप्लोमा करवाते हैं। जिसे करते ही बैंक, शिक्षा, कोर्ट के साथ साथ कई और क्षेत्रों में नौकरी के अवसर आपके लिए खुल जाएंगे। हर सरकारी विभाग या निजी कंपनियों में ऐसी नौकरियां निकलती रहती हैं जिनके लिए स्टेनोग्राफर की भर्ती की ज़रूरत होती है। ऐसे में ये स्कोप काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर

ये भी एक कलात्मक फील्ड है। इसमें बिल्डिंग के निर्माण, डिज़ाइन, उसकी संरचना पर काम किया जाता है। जो कोई भी छात्र बेहद क्रिएटिव हो और फिजिक्स और गणित का ज्ञान रखता हो वो इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद करियर की नई उड़ान भर सकता है।

डिप्लोमा इन बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन

कॉमर्स विषय में रूचि है और बिज़नेस की लाइन में जाना चाहते हैं तो 10वीं के बाद बिज़नेस एडमिनिस्ट्रेशन में डिप्लोमा किया जा सकता है। इसमें बिज़नेस को चलाने के दांव पेंच सिखाए जाते हैं इस डिप्लोमा कोर्स को करने के बाद जहां आप किसी कंपनी में आसानी से नौकरी पा सकते हैं तो वही खुद का बिज़नेस भी शुरू कर सकते हैं।

इन सब के अलावा भी ढेरो डिप्लोमा कोर्स ऐसे हैं जो 10वीं के बाद आपके करियर को एक नई दिशा दे सकते हैं, जैसे :

 

    1. डिप्लोमा इन गारमेंट टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन प्रिंटिंग टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन लेदर टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन इंस्ट्रूमेंटेशन टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन मरीन इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन प्रोडक्शन

 

    1. डिप्लोमा इन टेक्सटाइल टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन प्लास्टिक टेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन बायोटेक्नोलॉजी

 

    1. डिप्लोमा इन ब्यूटी कल्चर

 

    1. डिप्लोमा इन आर्किटेक्चर

 

    1. डिप्लोमा इन एग्रीकल्चरल इंजीनियरिंग

 

    1. डिप्लोमा इन फैशन डिजाइन

 

    1. डिप्लोमा इन अपेरल डिजाइन

 

    1. डिप्लोमा इन साइबर सिक्योरिटी

 

    1. डिप्लोमा इन मेडिकल लैब

 

    1. डिप्लोमा इन लाइब्रेरी एंड इनफॉरमेशन साइंस

 

जिस कोर्स के लिए 12वीं के बाद चार साल लगते हैं वही 10वीं के बाद ये डिप्लोमा कोर्स महज़ 3 साल का होता है। वही डिप्लोमा धारकों को कई सार्वजनिक और निजी क्षेत्र की कंपनियां हाथों हाथ नौकरियां भी देती है।

डिप्लोमा क्या होता है

10वीं के बाद डिप्लोमा कोर्स की लिस्ट – Diploma Courses After 10th

 

Diploma in Stenography

 

ये डिप्लोमा कोर्स करने वाले विद्यार्थियों को शॉर्ट-हैंड- डिक्टेशन्स लेने में मद्द मिेलती है साथ ही वे लिपिक कर्तव्यों का भी पालन कर सकते हैं।

 

समय- 1 साल

 

जॉब– ये कोर्स करने वाले विद्यार्थी सरकारी अथवा प्राइवेट सेक्टर में स्टेनोग्राफर की जॉब आसानी से पा सकते हैं।

Art Teacher Diploma

 

ये क डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से छात्र बेसिक और मौलिक सिद्दान्तों की ट्रेनिंग लेते हैं इसके साथ ही छात्र विजुअल और डिजायनिंग का भी अनुभव ले सकते हैं।

 

समय अवधि- 2 साल

 

जॉब– इस डिप्लोमा कोर्स के बाद छात्र आर्ट टीचर बन सकते हैं।

Diploma in Agriculture

 

एग्रीकल्चर डिप्लोमा के माध्यम से छात्र खेती करने के तरीके समेत तमाम तरह मिट्टी की जानकारी एकत्र कर सकते हैं।

 

समय- 2 साल

 

जॉब– इस कोर्स के माध्यम से छात्र बीटेक में एग्रीकल्चर इंजीनियरिंग में करियर बना सकते हैं।

Commercial Art Diploma

 

इन डिप्लोमा कोर्स की मदद से छात्र खरीदने-बेचने की अवधारणा को आसानी से समझ सकते हैं। आपको बता दें कि ये कोर्स फाइन आर्ट के कोर्स से एकदम अलग है।

 

समय- 2 से 3 साल

 

जॉब– इस कोर्स को करने के बाद छात्र एडवरजाइजिंग कंपनी, आर्ट स्टूडियो, पब्लिशिंग हाउसेस, फैशन हाउसेस में जॉब कर अपना करियर बना सकते हैं।

Diploma in 3D Animation

 

इस एनिमेशन कोर्स का भी स्कोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है। इस कोर्स की मद्द से छात्र 3D एनिमेशन से जुड़ी स्किल्स से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

 

समय- 18 महीने से 2 साल

 

जॉब– एनिमेशन डिप्लोमा कोर्सेस करने वाले छात्र किसी भी एनिमेशन कंपनी में 3D एनिमेटर की जॉब आसानी से पा सकते हैं।

Diploma in Hotel Management and Catering Technology

 

इस कोर्स का भी स्कोप बहुत तेजी से बढ़ रहा है ज्यादातर बच्चे होटेल मैनेजमेंट में अपना करियर बनाना पसंद कर रहे हैं।

 

समय – 2 साल

 

जॉब– इस डिप्लोमा कोर्स की माध्यम से छात्र केटरिंग ऑफिसर, कैटरिंग सुपरवाइजर एंड असिसटेंट, केबिन क्रू की जॉब पा सकते हैं।

Diploma in Beauty Care

 

ये डिप्लोमा कोर्स लड़कियो के बीच काफी लोकप्रिय है, इस डिप्लोमा कोर्स के माध्यम से लड़कियां ब्यूटीशियन के कौशल को निखार सकती हैं।

 

समय- 4 साल

 

जॉब- ये कोर्स करने के बाद लड़किया ब्यूटीशियन बन सकती है और खुद का ब्यूटी पार्लर भी खोल कर सकती हैं।

Diploma in Cosmetology

 

इस कोर्स के माध्यम से छात्र कॉस्मेटिक के विस्तार को गहराई से समझ सकते हैं।

 

समय – 5 महीने

 

जॉब- इस कोर्स को करने के बाद स्टूडेंट्स, ब्यूटीशियन बन सकते हैं या फिर खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते है। इसके अलावा वे किसी कॉस्मेटिक बनाने वाली कंपनी में सेल्समेन की नौकरी भी कर सकते हैं।

Diploma in Cyber Security

 

इस कोर्स के माध्यम से छात्र ऐथिकल हैकिंग से संबंधित ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।

 

साल 1- साल

 

जॉब– इस कोर्स के बाद छात्र सरकारी और प्राइवेट एजेंसी में एथिकल हैकर बन सकते हैं साथ ही अलग तरह की मिट्टी ले सकते हैं।

Diploma in Commercial Practice

 

इस कोर्स के माध्यम से छात्र को किसी वस्तु को बेचने का अनुभव होगा साथ ही वस्तु का प्रमोशन भी कर सकेंगे।

 

समय- 3 साल

 

जॉब- इस डिप्लोमा की मद्द से छात्र कॉर्मशियल एकाउंट मैनेजर, कॉर्मशियल एक्सीक्यूटिव, बिजनेस जूनियर हेड, ब्रांच जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की जॉब पा सकते हैं।

Diploma in Dental Mechanics

 

समय- 2 साल

 

जॉब– डेंटिस्ट, असिसटेंट डेंटल सर्जन, डेंटल टेक्नीशियन, रिसर्च असिसटेंट

Diploma in Plastics Technology

 

साल- 3 साल

 

जॉब– प्लास्टिक पार्ट मोल्ड डिजायन इंजीनियर, प्रोजक्ट इंजीनियर, इंडस्ट्रियल इंजीनियर, प्रोडक्ट डिजायन इंजीनियर

Diploma in Ceramic Technology

 

समय- 3 साल

 

जॉब– इस कोर्स के बाद छात्र या तो सिरेमिक टेक्नोलॉजी में में पार्श्व प्रवेश कर सकते हैं या फिर सिरेमिक इंजीनियर बन सकते हैं।

Diploma in Engineering

 

समय- 3 साल

 

जॉब– इस कोर्स के बाद बीटेक में प्रवेश ले सकते हैं या फिर इससे संबंधित क्षेत्र में जॉब पा सकते हैं।

Diploma in Fire Safety Engineering

 

समय- 6 महीने

 

जॉब– फायर सेफ्टी ऑफिसर

Diploma in Fashion Technology

 

समय- 3 साल

 

जॉब– फैशन डिजायनर, कॉस्ट्यूम डिजायनर, टेक्सटाइल डिजायनर, ब्राइडल वियर डिजायनर, स्टायलिस्ट

डिप्लोमा क्या होता है

डिप्लोमा इन इनजीनियरिंग कोर्सेस

 

10 वीं के बाद छात्र इंजीनियरिंग कोर्सेस में भी डिप्लोमा कर सकते हैं। लेकिन ये डिप्लोमा कोर्स छात्र तभी कर सकते हैं जब उनके पास क्लास 10th में गणित और विज्ञान हो।

 

वहीं इंजीनियरिंग प्रोग्राम में डिप्लोमा 3 साल का होता है। भारत में कई तरह के डिप्लोमा इन इंजीनियरिंग कोर्सेस उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ इस तरह हैं।

    • डिप्लोमा इन मैकेनिकल इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा इन इलैक्ट्रिकल इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा इन सिविल इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा इन ईसी इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा ने आईसी इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा ने माइनिंग इंजीनियरिंग

 

    • डिप्लोमा इन टैक्सटाइल इंजीनियरिंग

 

 

डिप्लोमा कोर्स पूरा होने के बाद, छात्र प्रत्यक्ष रूप से बीटेक और बीई के 2nd ईयर में प्रवेश ले सकते हैं जिसे लेटरल एंट्री भी कहा जाता है।

ITI कोर्सेस

 

आईटीआई जिसका मतलब है, इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इन्सटिट्यूट, इसमें छात्रों को इंडस्ट्रियल लेवल पर काम करने के लिए तैयार किया जाता है ताकि बच्चे अच्छी जॉब पा सकें। वहीं आईटीआई की खासियत यह है कि ये थ्योरी के मुकाबले प्रैक्टिकल ट्रेनिंग पर ज्यादा जोर देता है ताकि बच्चों को अच्छे से समझ में जाए।

 

आईटीआई प्रोग्राम 1-2 साल के होते हैं, कोर्स की समय अवधि कोर्स के नैचर पर निर्भर करती है , कुछ मुख्य आईटीआई प्रोग्राम इस प्रकार हैं –

    • आईटीआई इलैक्ट्रिशियन कोर्स

 

    • आईटीआई प्लमबर कोर्स

 

    • आईटीआई वेल्डर कोर्स

 

    • आईटीआई टर्नर कोर्स

 

    • आईटीआई मैकेनिक कोर्स

 

    • अन्य वोकेशनल कोर्सेस

 

 

आईटीआई, पॉलीटेक्निक कॉलेज और दूसरे एजूकेशनल इंस्टीट्यूट, जॉब दिलवाने कोर्सेस नौकरी उन्मुख व्यवसायिक पाठ्यक्रम के लिए जाने जाते हैं। ऐसे प्रोग्राम डिप्लोमा और सर्टिफिकेशन कोर्सेस भी होते हैं। उदाहरण के लिए-

    • डिप्लोमा इन हार्डवेयर एंड नेटवर्किंग

 

    • पैरामेडिकल कोर्सेस

 

    • CERTIFICATE COURSES

 

 

ऊपर लिखे गए कोर्सेस के अलावा भी कई सर्टिफिकेशन कोर्सेस उपलब्ध है जिन्हें छात्र 10वीं क्लास के बाद कर सकता है। उदाहरण के लिए-

    • सर्टिफिकेट इन वेब डिजायनिंग

 

    • सर्टिफिकेट इन एथिकल हैकिंग

 

    • सर्टिफिकेट इन ग्राफिक डिजाइन

 

    • सर्टिफिकेट इन एप डेवलपमेंट

 

 

तो इस प्रकार छात्र अपनी रूचि का कोई एक कोर्स चुन कर अपने सुनहरे भविष्य का निर्माण कर सकता है।

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *