Bihar Board 10th Result 2020 – बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 जारी

Bihar Board 10th Result 2020 का इंतजार छात्र काफी बेसब्री के साथ कर रहे थे। इससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में बहोत बार रिजल्ट आने की तारीख का दावा किया गया लेकिन कुछ तकनीकी खामियों की वजह से रिजल्ट में देरी हो गई। बहुत इंतजार के बाद बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट (bihar board matric result 2020) आ गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति, पटना ने आज बिहार बोर्ड 10वीं के नतीजे घोषित हो चुके हैं।

मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट (BSEB 10th Result 2020) खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 26 मई 2020 यानी आज दोपहर 12:30 बजे घोषित किया गया। रिजल्ट के साथ ही टॉपरों की भी लिस्ट ( Topper ki list )आ गई है। टॉपरों को बिहार बोर्ड की ओर से काफी आकर्षक पुरस्कार भेंट किया जाता है जिसमें नकद इनाम के साथ लैपटॉप भी शामिल है।

बता दें कि कोरोना वायरस महामारी कोविड 19 और लॉकडाउन के कारण बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2020 की उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन कार्य में देरी हुई, जिसके चलते बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक रिजल्ट 2020 देरी से जारी किया गया। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनन्द किशोर ने बताया कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर के 6 मई से बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा 2020 की शेष उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन कार्य शरू किया गया था। मूल्यांकन कार्य, प्रक्रिया और बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर्स 2020 के इंटरव्यू पूरे होने के बाद आज बिहार बोर्ड बीएसईबी मैट्रिक रिजल्ट 2020 जारी (BSEB Bihar Board Matric 10th Result 2020 Declare) किया गया।

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा में बैठने वाले 14,94,071 छात्रों में से 12,04,030 पास हुए हैं। इस साल पास प्रतिशत 80.59 है। पिछले साल बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा में कुल 80.73 प्रतिशत छात्र पास हुए थे। इस साल हिमांशु राज ने 96.20 प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में टॉप किया। पिछले साल सावन राज भारती ने 97.2 प्रतिशत के साथ उच्चतम स्कोर किया था। सावन ने 10वीं कक्षा के बीएसईबी टॉपर द्वारा सबसे अधिक अंक हासिल किए थे और इस साल भी उनका रिकॉर्ड बना रहा।

इन वेबसाइट्स पर जारी होगा 10वीं का रिजल्ट – in which website we can see BSEB 10th Result 2020

खुद बिहार के शिक्षा मंत्री कृष्नंदन वर्मा द्वारा दोपहर 12:30 बजे जारी किया गया। बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट वेबसाइट onlinebseb.in और biharboardonline.com पर जारी किया गया है। इन वेबसाइट्स के अलावा स्टूडेंट्स थर्ड पार्टी वेबसाइट indiaresults.com और Examresults.net पर भी रिजल्ट चेक कर सकते हैं। स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट या ऊपर दी गई थर्ड पार्टी वेबसाइट पर ही रिजल्ट देखें क्योंकि कई फर्जी वेबसाइट्स फर्जी रिजल्ट प्रकाशित कर सकती हैं।

बीएसईबी 10 वीं परिणाम 2020 की जांच करने के विभिन्न तरीके (Bihar Board 10th Result 2020 Check Another Sites) जब बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 जारी करेगा, तब आधिकारिक वेबसाइट पर एक साथ ज्यादा ट्रैफिक आ जाता है, जिसके कारण वेबसाइट स्लो हो जाती है, ऐसे में छात्रों को बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 चेक करने में काफी दिक्कत आयेगी।

ऐसे में छात्रों को अपने परिणाम देखने में कोई दिक्कत ना हो इसलिए हम कल्पिक वेबसाइट लेकर आये हैं, जिसके माध्यम से आप बिहार बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2020 चेक कर सकते हैं।

    • www.bsebinteredu.in

 

    • www.bsebssresult.com/bseb

 

    • www.bsebbihar.com

 

    • www.examresults.net

 

    • www.indiaresults.com

 

 

देखने का तरीका..(How can I check my Bihar Board Result 2020?)

स्टेप 1: स्टूडेंट्स indiaresults.com या examresults.net पर जाएं।

स्टेप 2: अब वेबसाइट पर दिए गए Bihar Board 10th Result के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3: अपना रोल नंबर और रोल कोड सबमिट करें।

स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा।

स्टेप 5: इसके बाद इसे PDF पीडीएफ में स्कोरकार्ड डाउनलोड करें या प्रिंटआउट लें।

बिहार बोर्ड 10वीं टॉपर लिस्ट 2020 (Bihar Board 10th Toppers List 2020)

 

यह है टॉप 10 लिस्ट

जिला स्कूल का नाम विद्यार्थी का नाम प्राप्त अंक
रोहतास जनता हाई स्कूल तेनौज हिमांशु राज 481
समस्तीपुर एसके हाई स्कूल जितवारपुर दुर्गेश कुमार 480
भोजपुर श्री हरखेन कुमार जैन ज्ञान स्थली आरा शुभम कुमार 478
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर राजवीर 478
अरवल बालिका हाई स्कूल जूली कुमारी 478
लखीसराय हाई स्कूल अमारपुर लखीसराय सन्नू कुमार 477
औरंगाबाद अशोक हाई स्कूल दौड़नगर मुन्ना कुमार 477
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर नवनीत कुमार 477
रोहतास एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी रनजीत कुमार गुप्ता 476
अररिया हाई स्कूल अररिया अंकित राज 475
सहरसा हाई स्कूल चैनपुर पारारी स्तुति मिश्रा 475
सीतामढ़ी जगेश्वर हाई स्कूल भूताही अंशुमान कुमार 475
समस्तीपुर रोकृत गर्ल्स हाई स्कूल ज्योति कुमारी 475
समस्तीपुर किसान हाई स्कूल, मोरसंद दीपांशु प्रिय 475
रोहतास गंगोत्री प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल छेनारी आफरीन तलत 475
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर अंकित कुमार 475
जमूई सिमुलतला आवासीय विद्यालय राज रंजन 474
बेगुसराय स्वास्थ्यवर्धक प्रासविकृत हरिजन हाई स्कूल जगडार शशि कुमार 474
मधुबनी सोनेलाल महतो हाई स्कूल जोरला विकास कुमार 474
पुर्णिया लिलजु हाई स्कूल बुरहिया शुभम राज 473
जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय बमबम कुमार 473
बांका अबध बिहारी पंडित हाई स्कूल जिलेबिया मोर अदित्य राज 473
रोहतास  एनएस हाई स्कूल निशान नगर, बद्दी, राकेश कुमार गुप्ता 473
रोहतास आरआर हाई स्कूल गोरारी रोहतास अर्चना कुमारी 473
जहानाबाद हाई स्कूल मखदूमपुर रौशन कुमार 473
बेगुसराय उत्क्रमित एम एस पंसाला नवनीत आनंद  472
पूर्वी चंपारण एस एच हाई स्कूल तिकाहन  भवानीपुर शुभम कुमार 472
समस्तीपुर आर हाई स्कूल, सोहमा, समस्तीपुर साक्षी कुमारी 472
भोजपुर आर जे हाई स्कूल उदवंत नगर भोजपुर अनुराग राज 472
औरंगाबाद पटेल हाई स्कूल दौड़नगर सत्यम कुमार 472
जहानाबाद हाई स्कूल हुलास गंज जहानाबाद हेमंत राज 472
अररिया प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल नरपतगंज पायल कुमार 471
जमुई सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई रोहित कुमार 471
सहरसा जिला स्कूल आदित्य कुमार 471
समस्तीपुर हाई स्कूल लगमा शुभम प्रकाश 471
रोहतास एनएसएस हाई स्कूल निशान नगर बद्दी, संतोष कुमार 471
रोहतास हाई स्कूल कोछास रोहतास शहजाद आलम 471
रोहतास एसएस रसूलपुर प्रिया कुमार 471
कैमूर हाई स्कूल सिसवार प्रदीप कुमार 471
गया किसान हाई स्कूल शिव नगर ननदई देवचंद डिह  मधुमाला कुमारी 471
सिवान वीएम हाई स्कूल स्लोक तुलस्यान 471

 

बिहार बोर्ड मेट्रिक टोपर अवॉर्ड की डीटेल्स – Bihar Matric Topper award 2020

बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड (BSEB) के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि हर साल 1 से 10 रैंक वालों को अवार्ड दिया जाता है। इस बार भी दिया जाएगा। अवॉर्ड की डीटेल्स इस तरह से है…रैंक 1- 1 लाख रुपये और एक लैपटॉप

रैंक 2- 75 हजार रुपये और एक लैपटॉप
रैंक 3- 50 हजार रुपये, एक लैपटॉप और ई-बुक
रैंक 4 से 10 तक- 10 हजार रुपये और एक लैपटॉप

10th के बाद क्या करे कोनसा सब्जेक्ट ले

इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *