महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड परीक्षा
Maharashtra SSC Exam:महाराष्ट्र सरकार ने रद्द की 10वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षा
महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर एजुकेशन ने 10वीं कक्षा का ज्योग्राफी का पेपर रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा वर्क एक्सपीरियंस का पेपर भी कैंसल कर दिया गया है। 10 वीं कक्षा की भूगोल एवं कार्य अनुभव की परीक्षाएं रद्द करने की रविवार को घोषणा की।
मंत्री ने कहा कि महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा निर्धारित कार्यप्रणाली के मुताबिक अंक(मार्क्स) या ग्रेड देने का फैसला लिया जाएगा. और उसके बाद उन्हें अगली कक्षा में प्रवेश दिया जाएगा.
वर्षा गायकवाड़ ने एक ट्वीट करते हुए कहा, “कोरोनावायरस आउटब्रेक के चलते हमने 9वीं और 11वीं की दूसरे सत्र की परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला किया है. इन कक्षाओं में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को भी पहले सेमेस्टर में आए अंकों के आधार पर प्रमोट किया जाएगा. इसी के साथ हमने 10वीं के आखिरी बचे पेपर को भी रद्द कर दिया है.”
इससे पहले 21 मार्च को महाराष्ट्र सरकार ने ऐलान किया था कि एसएसी परीक्षा (10वीं कक्षा) का आखिरी पेपर जो कि 23 मार्च को होना था उसे कोरोनावायरस के चलते स्थगित किया जाता है.
आपको बता दें कि महाराष्ट्र में 10वीं बोर्ड में कुल 17,65,000 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. वहीं महाराष्ट्र बोर्ड की 12वीं परीक्षाएं पहले ही खत्म हो चुकी हैं.
राज्य सरकार पहले ही कक्षा 1 से लेकर कक्षा 8 तक की परीक्षाएं रद्द कर चुकी है. महाराष्ट्र सरकार ने लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया है.
कोरोना की चपेट में महाराष्ट्र, एक दिन में 22 की मौत, कुल 1982 संक्रमित
देश में कोरोना को केस 10 हजार के करीब पहुंच चुका है. इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र है. यहां एक दिन में 22 लोगों की मौत हुई और 221 नये केस सामने आये हैं. महाराष्ट्र स्वास्थ्य विभाग ने बताया अब तक राज्य में कुल 1982 लोग कोरोना की चपेट में आ गये हैं.