BCA course details in hindi – BCA course की पूरी जानकारी

बी.सी.ए. (BCA)

BCA ज्यादा  जॉब oriented और प्रोफेशनल कोर्स है जिसमे students computer applications develepment और उसी related problem solving सिखते है, और आप software related jobs join कर सकते है.

बीसीए का फुल फॉर्म क्या है?

BCA यानि बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन

बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं

अगर आप 12वीं कर चुकें हैं और यदि अपना करियर कंप्यूटर फील्ड में बनाना चाहते हैं तो यह एक बहुत ही अच्छा कौर्स हैं आपके लिए | इसको करने के बाद आप एक अच्छी जॉब पाने का सपना पूरा कर सकते हैं | अगर आप BCA करते हैं तो आपको स्टडी के दौरान कंप्यूटर से जुड़ी कई बाते सिखने को मिलती हैं.

बी.सी.ए. (BCA) के लिए शैक्षणिक योग्यता

12वी में फिजिक्स, केमिस्ट्री एवं मैथ्स के साथ उत्तीर्ण छात्रों को ही इसमें प्रवेश मिलता हैं किन्तु कुछ यूनिवर्सिटी ऐसी भी हैं जहाँ आप 12th किसी भी विषय में उत्तीर्ण होने पर BCA में प्रवेश पा सकते हैं.
कुछ कॉलेजों में प्रवेश के लिए अपने स्तर पर प्रवेश परीक्षाएँ भी आयोजित की जाती हैं तो कुछ कॉलेज में 12वीं में प्राप्त अंको के आधार पर प्रवेश दिया जाता हैं |

BCA course details in hindi

कालावधि – Duration

3 साल का  course होता हैजो 6 semesters मे divided होता है.

BCA की फ़ीस कितनी होती हैं?

सरकारी कॉलेज : अगर आप किसी Govt कॉलेज से BCA करते हैं तो आपको तक़रीबन 5-7 हजार प्रतिवर्ष चुकाना होंगे | चूँकि BCA के टेक्निकल कौर्स हैं तो इसके लिए आपको कॉलेज के आलावा अन्य कोचिंग क्लास या प्रोग्रामिंग क्लास जॉइन करना पड़ सकता हैं |

निजी कॉलेज : अगर आप प्राइवेट कॉलेज में एडमिशन लेते हैं तो सरकारी कॉलेज की तुलना में आपको काफी ज्यादा फ़ीस पे करना होगी | हलाकि फिर भी अन्य कौर्स जैसे B.E., B.tec., जैसे कोर्स की तुलना में BCA की फ़ीस काफी कम होती हैं | आपको तक़रीबन 10-25 हजार प्रति सेमिस्टर चुकाना पड़ सकते हैं |

बी.सी.ए. (BCA) करने के फायदे

कंप्यूटर फील्ड में आपको एक स्नातक डिग्री मिल जाती हैं |

आसानी से जॉब मिल जाती हैं |

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग का ज्ञान होने के कारण आप खुद सॉफ्टवेर, वेबसाइट, एप आदि बना सकते हैं |

उच्च शिक्षा जैसे MCA, MBA कर सकते हैं |

BCA करने के बाद अच्छी सैलरी या पैकेज मिल जाता हैं |

BCA course details in hindi

BCA के बाद क्या करें |

BCA एक ग्रेजुएशन प्रोग्राम हैं जिसे करने के बाद आप हर वह कोर्स या जॉब कर सकते हैं जो एक ग्रेजुएट कर सकता हैं | आइये जानते हैं कि क्या हैं स्कोप BCA करने के बाद | बी.सी.ए. (BCA) क्या हैं, कैसे एवं कहाँ से करें?

Study : अगर आपने BCA कर लिया हैं और आप इसी फील्ड में और आगे बड़ना चाहते हैं तो MCA एक Best आप्शन हैं आपके लिए | आपने देखा होगा कहीं भी कंप्यूटर इंजिनियर / सॉफ्टवेर इंजिनियर की विज्ञप्ति निकालती हैं तो उसमे BE, B.tec या MCA माँगा जाता हैं | MCA के आलावा आप विभिन्न फील्ड जैसे आई.टी. में ऍम.बी.ए. (MBA) भी कर सकते हैं |

Job : जहाँ आज हर काम कंप्यूटर से किया जा रहा हैं तो ऐसे में यदि आपने यह कोर्स किया है तो आपके सामने नौकरी के कई सारे विकल्प खुल जाते हैं | BCA करने के बाद आप कंप्यूटर ओपेरटर, सिस्टम ऑपरेटर, क्लर्क या प्रोग्रामिंग अस्सिस्टेंट की जॉब आसानी से पा सकते हैं |

Business : जी हाँ आप BCA करने के बाद अपना व्यापर भी शुरू कर सकते हैं जैसे कंप्यूटर सेंटर या कंप्यूटर पार्ट्स की शॉप खोल सकते हैं, ऑनलाइन डाटा एंट्री, जॉब वर्क कर सकते हैं, कियोस्कक बैंकिंग शुरू कर सकते हैं आदि | ऐसे कई तरह के बिज़नस हैं जो आप BCA करने के बाद शुरू कर सकते हैं बस आपको इसके लिए थोड़े से अनुभव की जरुरत होगी |

BCA के Employement Areas कोण कोण से है ?

Academic Institutions
Software Developing Companies
Web Designing Companies
Systems Management Companies
Banking Sector
Insurance
Accounting Dept
Stock Markets
e-Commerce or Marketing Sector

BCA के job types

Software Publisher
Finance Manager
Computer Programmer
Teacher ya lecturer
Chief Information Officer
Business Consultant
Computer Scientist
Database Administrator
Computer Systems Analyst
Independent Consultant
Information Systems Manager
Systems Administrator
Computer Presentation Specialist
Software Developer
Computer Support Service Specialist

शिक्षा और पढाकी के बारेमे यहा देखे 


MCA की पूरी जानकारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *