नमस्कार दोस्तों जब चलिए देखते हैं आज के इस आर्टिकल में तमिलनाडु SSLC Result 2022 के बारे में|
तमिलनाडु में 10वीं की एग्जाम के डिटेल Result निकल कर आए हैं तो इसके बारे में आप इस आर्टिकल में पूरी जानकारी पाएंगे कि इस रिजल्ट को कैसे देख सकते हैं कहां देखना है तो पढ़िए पूरा आर्टिकल |
तमिलनाडु में दसवीं के कक्षा के लिए जो छात्र बैठे थे भावना रिजल्ट नीचे दिए गए वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं
- websites- tnresults.nic.in.
- websites- dge1.tn.nic.in,
- dge2.nic.in,
- and dge.tn.nic.in.
परीक्षा में बैठे हुए Students अपना रिजल्ट अपना रोल नंबर और बर्थ डेट के द्वारा Download कर सकते हैं| परीक्षा में कुल मिलाकर 821000 छात्रों पास हो गए हैं Pass होने का परसेंटेज 90% से ऊपर है इस साल भी Girls ने बहुत ज्यादा मार्क्स एग्जाम में आए हैं जिसका प्रतिशत है 94 परसेंट और Boys का प्रतिशत है 85 परसेंट
इस बीच, एचएससी प्लस टू परीक्षा में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 93.76 प्रतिशत रहा। टीएन एचएससी परीक्षा में कुल 96.32 फीसदी लड़कियां पास हुईं, जबकि पुरुष छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 90.96 फीसदी रहा।
छात्रों को कक्षा 10 परीक्षा 2022 को पास करने के लिए 35 प्रतिशत अंक प्राप्त करने की आवश्यकता होगी। तमिलनाडु एसएसएलसी परीक्षा के लिए: छात्रों को क्रमशः सिद्धांत और व्यावहारिक परीक्षा में 75 में से 20 और 25 में से 15 अंक प्राप्त करने होंगे।