वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक

प्रधानमंत्री मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक हो गई

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पीएम मोदी की मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक : कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ देश में महाजंग जारी है. देश में लागू लॉकडाउन की अवधि भी 3 मई को खत्म हो रही है, ऐसे में आगे की क्या रणनीति होगी. इस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ चर्चा की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रधानमंत्री मोदी की ये मुख्यमंत्रियों के साथ चौथी बैठक हो गई. बैठक में उनके साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे। बैठक में कुछ राज्यों ने प्रधानमंत्री से लॉकडाउन की अवधि को बढ़ाने के लिए कहा है।

करीब 3 घंटे चली इस अहम बैठक में आगे की रणनीति पर राज्यों ने अपना पक्ष रखा।

बैठक में लॉकडाउन पर विशेष चर्चा नहीं हुई।

3 मुख्यमंत्रियों ने लॉकडाउन बढ़ाने की बात जरूर कही। वहीं पुड्डुचेरी के सीएम ने बताया कि बैठक में अधिकांश भाजपा शासित राज्यों ने लॉकडाउन बढ़ाने और धीरे-धीरे आर्थिक गतिविधियां शुरू करने की बात कही।

पीएम मोदी का फोकस ज्यादातर समय अर्थव्यवस्था को गति देने पर रहा। माना जा रहा है कि राज्यों से फीडबैक लेकर अब पीएम मोदी अपनी कैबिनेट से चर्चा करेंगे और संभव है कि 1 या 2 मई तक लॉकडाउन पर कोई ऐलान हो।

बैठक में पीएम मोदी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर आने वाले कई महीनों तक सभी की जिंदगी पर पड़ेगा। मास्क लगाना और चेहरा ढंकना जरूरी होगा। मार्च के शूरू में भारत समेत कई देशों के हालात एक जैसे थे, लेकिन हमने समय रहते कदम उठाए, जिनका नतीजा है कि भारत बेहतर स्थिति में है।

कोनसे राज्यों ने कही लॉकलाउन बढ़ाने की बात

जानकारी के मुताबिक, तीन राज्यों ने अपने यहां लॉकडाउन बढ़ाने की कही है।

ये राज्य हैं- मणिपुर, मेघालय और गोवा।

मेघालय के मुख्यमंत्री कोनराड संगमा ने कहा कि वे अपने राज्य में लॉकडाउन 3 मई के बाद भी जारी रखना चाहते हैं। जिसमें अंतर-राज्यीय और अंतर-जिला गतिविधियों पर प्रतिबंध जारी रहेगा. हालांकि, ग्रीन जोन वाले इलाकों में कुछ छूट दी जाएगी।

पीएम मोदी ने कहा कि हमें कोरोना के खिलाफ जंग जारी रखते हुए अर्थव्यवस्था को भी महत्व देना है। उन्होंने तकनीक के अधिक से अधिक उपयोग पर जोर दिया।

राज्यों ने लॉकडाउन के कारण अपनी बिगड़ती अर्थव्यवस्था का मुद्दा भी बैठक में रखा।

वहीं कुछ राज्यों ने कहा कि उनके यहां कोरोना हॉटस्टॉप अधिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीएम मोदी ने राज्यों से कहा है कि कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में आज भारत बेहतर स्थिति में है। यदि लॉकडाउन पूरी तरह हटा दिया गया तो हमें पूरा लाभ नहीं मिलेगा।

अब तक देश में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या 27,892 हो गई है, वहीं अब तक कोविड19 से 872 लोगों की मौत हो चुकी है.

३० एप्रिल ते १५ में दरम्यान स्पाइक येण्याचा तज्ज्ञांचा अंदाज

About Chetan Velhal

Check Also

Pankaj udhas death

Pankaj udhas death गजल गायक पंकज उदास का लंबी बीमारी के बाद निधन

Pankaj udhas death News दिग्गज ग़ज़ल गायक पंकज उदास (Pankaj udhas death news)का 26 फरवरी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *