लोकडाउन बढ़ाया ३०अप्रिल तक
coronavirus:लोकडाउन बढ़ाया ३०अप्रिल तक
देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मामलों के बीच शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। इस दौरान उन्होंने सभी मुख्यमंत्रियों से लॉकडाउन को बढ़ाने समेत इस महामारी से लड़ने और आवश्यक कदमों पर सुझाव भी मांगा। इस दौरान सभी राज्यों ने लॉकडाउन दो हफ्ते बढ़ाने की मांग की।
बैठक के बाद सरकार की तरफ से बयान भी जारी हुआ
प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया है कि देश में जरूरी दवाएं पर्याप्त मात्रा में मौजूद हैं। कालाबाजारियों और जमाखोरों को सख्त संदेश दिया।
लॉकडाउन पर पीएम ने कहा कि राज्य सरकारें एकमत दिख रही हैं कि इसे दो हफ्ते तक बढ़ाया जाना चाहिए।
पीएम ने पाया किया कि केंद्र और राज्य सरकार के लगातार साझा प्रयासों से कोविड-19 से लड़ने में मदद मिली है और इसका असर कम हुआ है, लेकिन लगातार निगरानी की भी जरूरत है।
कोविड-19 से लड़ने वाले कर्मचारियों को सभी तरह के सुरक्षा उपकरण उपलब्ध कराए जाएं, इस पर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं।
पीएम मोदी ने मुख्यमंत्रियों से कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन पर नियंत्रण जरूरी है और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना चाहिए।
पीएम ने कहा- जान है तो जहान है
इस बैठक में पीएम मोदी ने कहा- लॉकडाउन की बात करते हुए मैंने कहा था कि जान है तो जहान है। जब मैंने राष्ट्र के नाम संदेश दिया था तो शुरू में इस बात पर जोर दिया था कि हर नागरिक की जान बचाने के लिए लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन बहुत आवश्यक है। देश के अधिकतर लोगों ने इस बात को समझा और घरों में रहकर अपना दायित्व भी निभाया। हम सभी ने भी इसी मंत्र पर चलते हुए देशवासियों की जिंदगी बचाने का प्रयास किया।
भारत के उज्जवल भविष्य के लिए, समृद्ध और स्वस्थ भारत के लिए, जान भी जहान भी, दोनों पहलुओं पर ध्यान आवश्यक है। जब देश का प्रत्येक व्यक्ति जान भी और जहान भी, दोनों की चिंता करते हुए अपने दायित्व को निभाएगा, सरकार और प्रशासन के दिशा-निर्देशों का पालन करेगा, तो कोरोना के खिलाफ हमारी लड़ाई और मजबूत होगी।
lockdown का सक्तिसे करना चाहिए पालन
लॉकडाउन बढ़ेगा कोरोना हारेगा
lockdown बढ़ने का फैसला सर्वसम्मति से. 30 एप्रिल तक जारी रहेगा lockdown
मुख्यमंत्रियों के साथ विडिओ कॉन्फरन्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा lockdown बढ़ाने के लिए कोई विकल्प नहीं। corona के चलते अगले 3-4 हप्ते बेहद अहम. पहले हमारा मन्त्र था “जान हे तो जहाँ हैं “, अब हमारा मन्त्र हे “जान भी, जहान भी” कोरोना के चलते महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में 30 एप्रिल तक जारी रहेगा lockdown.
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बैठक में lockdown बढ़ाने का सुझाव दिया।
मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की घोषणा अब 14 एप्रिल के बाद भी बढ़ेगा lockdown.
महाराष्ट्र में atlist 30 एप्रिल तक बढ़ेगा lockdown.
इस covid-19- coronavirus की लड़ाई हमें जितना ही चाहिए और जीतेंगे ही ऐसे मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कहा.
घर पर रहे स्वस्त रहे.
घर पर बनाये नेचुरल हैंड सैनिटाइजर