Lion And The Mouse Story In Hindi-शेर और चूहा

Lion And The Mouse Story शेर और चूहा

1 .Lion and Mouse Hindi Story –

बहुत पुराने समय की बात है एक चूहा मस्ती करता हुआ अपने बिल की ओर लौट रहा था कि रास्ते में उसकी नज़र शेर की गुफा पर पड़ी उसने देखा की शेर अपनी गुफा में गहरी नींद में सोया हुआ है। अचानक उसके दिमाग में कुछ खुरापात सूझी और वह शेर के ऊपर जा चढ़ा। चूहा यह अच्छी तरह जान चुका था कि शेर बहुत ही गहरी नींद में सोया हुआ है इसलिए उसने इस बात का फायदा उठाते हुए जोर-जोर से उछल कूद करना शुरू कर दिया।

चूहे की उछल-कूद के कारण शेर की नींद खुल गई। शेर ने अपनी आँखे खोलकर देखा कि एक नन्हा चूहा उसके ऊपर कभी इधर तो कभी उधर घूम रहा है तो कभी जोर-जोर से कूद रहा है। यह सब देखकर शेर को बड़ा गुस्सा आया उसने झट से चूहे को अपने नुकीले पंजो में जकड़ लिया। चूहा शेर को गुस्से मे देखकर बहुत डर गया। उसे लगा आज तो वह जरुर मारा जाएगा।

उसने शेर से विनती की,” शेर महाराज ! मुझसे बहुत बड़ी भूल हो गई है। कृप्या करके आप मुझे माफ कर दो। मुझे मत मारो ,अगर आप मुझे जाने देंगे तो मैं आपका एहसान कभी नहीं भूलूँगा और जीवन में मुझे कभी मौका मिला तो मैं आपके इस उपकार को अवश्य चूका दूँगा। चूहे की बात सुनकर शेर को हँसी आ गई। शेर बोला, “ तुम इतने छोटे होकर भला मेरे लिए क्या कर पाओगे ?” चूहे को इस तरह याचना करते हुए देखकर उसे चूहे पर दया आ गई और उसने चूहे को छोड़ दिया। चूहा, शेर को धन्यवाद कर वहाँ से चला गया।
काफी समय बीत गया कि एक दिन शेर अपने शिकार की तलाश मे घूम रहा था। घूमते-घूमते वह खुद ही शिकारी के जाल मे फंस गया। शेर ने जाल से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वह जाल से बाहर नहीं निकल पाया। हारकर शेर मदद के लिए जोर-जोर से दहाड़ने लगा। संयोगवश चूहे ने उसकी दहाड़ सुन लीऔर उसने वहाँ जाकर देखा तो शेर जाल में बुरी तरह जकड़ा हुआ था। उसने शेर को जाल मे फंसे हुए देखा तो वह शेर की मदद के लिए तुरंत शेर के पास जा पहुंचा और जाल को काटना शुरू कर दिया। उसने अपने नुकीले दांतो से जल्दी ही जाल को काट दिया। चूहे की मदद के कारण शेर जाल से बाहर निकल आया और उसने चूहे को धन्यवाद दिया। उस दिन शेर को समझ आ गया कि किसी भी प्राणी को छोटे या बड़े कद से नहीं आंकना चाहिए और अगर हम किसी की मदद करेंगे तो हमें उसका फल अवश्य ही मिलेगा।

2 .Sher Aur Chuha Kahani :

एक दिन की बात है. एक शेर अपनी गुफा में सो रहा था. तभी कहीं से एक चूहा वहाँ आ गया और शेर पर चढ़कर उछल-कूद मचाने लगा. शेर की नींद टूट गई. उसने चूहे को अपने पंजे में दबोच लिया. चूहा डर गया और क्षमा मांगते हुए बोला, “वनराज! मुझे छोड़ दो. मैं वचन देता हूँ कि किसी दिन मैं ज़रूर आपके काम आऊंगा.”

शेर ने सोचा कि ये छोटा सा चूहा मेरे क्या काम आएगा. लेकिन फिर भी उसने उसे छोड़ दिया.

एक दिन शेर शिकारी ने बिछाए जाल में फंस गया. बहुत प्रयास करने के बाद भी वह जाल से निकल नहीं पाया. वह सहायता के लिए दहाड़ने लगा. उसकी दहाड़ सुनकर वही चूहा आया और जाल काटकर उसे बाहर निकाला. उस दिन शेर को समझ आया कि हर किसी में कोई न कोई गुण अवश्य होता है, जिसके दम पर वह दूसरों का मददगार साबित हो सकता है.

सीख (Moral Of The Story) :

1. किसी भी प्राणी की काबिलियत उसके बाहरी स्वरुप से नहीं आंकनी चाहिए और छोटे-बड़े का भेदभाव नहीं करना चाहिए.

2 . किया गया उपकार कभी भी व्यर्थ नहीं जाता, उसका मोल अवश्य किसी न किसी रूप में प्राप्त होता है.

3.कभी किसी को हीनभावना से नहीं देखना चाहिए.

ईश्वर ने इस दुनिया में सभी तरह के प्राणी बनाये है कोई बहुत ही छोटा तो कोई बहुत ही विशाल और सभी में कुछ न कुछ अलग खासियत जरुर होती है जिसकी उपयोगिता समय पर ही पता चलती है। इसलिए हमें हमेशा ही किसी को भी कमजोर या खुद से कम नहीं समझना चाहिए


बंदर और टोपीवाला Story For Kids In Hindi

About Chetan Velhal

Check Also

jadu ki chhadi

jadu ki chhadi जादू की छड़ी

jadu ki chhadi जादू की छड़ी जादू की छड़ी Magical Stick   एक रात की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *