आज बीबी किंग (B.B.King King of Blues ) की 94वीं बर्थ एनिवर्सिरी (B.B King’s 94th Birthday) है | बीबी किंग का जन्म 1925 में मिसिसिपी (Mississippi) के इत्ता बेना (Itta Bena) में हुआ था | उनको ‘किंग ऑफ द ब्लूज’ (King Of The Blues) के नाम से भी जाना जाता है | गूगल ने मशहूर गिटारिस्ट बीबी किंग (B.B.King King of Blues ) को डूडल के जरिए याद किया है | 2 मिनिट 10 सेकंड के वीडियो में उनका पूरा करियर बताया गया है और बैकग्राउंड में उनका म्यूजिक चल रहा है | बीबी किंग शरुआती दिनों में सड़क किनारे गिटार बजाते थे. वो चर्च में भी गिटार लेकर पहुंच जाते थे. जिसके बाद उनको एक ब्रेक मिला और सुपरस्टार बन गए. सड़क किनारे गिटार बजाते थे इसलिए उनका नाम बेल स्ट्रीट ब्यूज बॉय (Beale Street Blues Boy) के नाम से जाने जाना लगा. नाम काफी लंबा था, इसलिए उनको लोग बीबी बुलाने लगे. उनका उपनाम किंग था, ऐसे में उनका नाम बीबी किंग पड़ गया.