BSC course details in hindi – BSC course की पूरी जानकारी

B.SC

बीएससी क्या है – Bsc kya hai

Bsc एक ग्रेजुएशन कोर्स है। जो भारत के लोकप्रिय ग्रेजुएशन कोर्सों में से एक है। बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ साइंस है।
साइंस स्‍ट्रीम से 12वीं की पढ़ाई करने के बाद यदि छात्र चाहे तो विज्ञान स्नातक (Bachelor of Science) कर सकते हैं.
12वीं के रिजल्ट आने के बाद यूनिवर्सिटी और कॉलेजों में बीएससी का प्रवेश प्रारंभ
बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ साइंस है. बीएससी के बाद स्टूडेंट्स को अपना फ्यूचर सिक्योर करने के बहुत सारे ऑप्शन मिल जाते हैं.

Bsc का पूरा नाम क्या है?- BSC full form

बीएससी का पूरा नाम बैचलर ऑफ़ साइंस है

बीएससी कितने साल का कोर्स होता है – B.SC course duration

Bsc 2 या 3 साल का कोर्स होता है इसमें कुल 6 सेमेस्टर होते हैं

बीएससी करने के लिए 12वीं में कितना मार्क होना चाहिए।

– बीएससी करने के लिए आपको 12वीं में कम से कम 50% मार्क लाने होंगे इससे कम पर भी एडमिशन कुछ कॉलेज में मिलता है पर बहुत ज्यादा परेशानी होती है

Bsc में आपको बहुत सारी कैटेगरी मिलती हैं जिसमें आपका मन हो उसी हिसाब से आप उसमें एडमिशन ले सकते हैं जैसे-

कुछ बीएससी कोर्स नीचे दिए गए हैं:-

 

    • BSc math

 

    • Bsc Bio

 

    • B.Sc. Physics

 

    • B.Sc. Computer Science

 

    • B.Sc. Honours

 

    • Bsc Agriculture

 

    • BSc Electronics

 

    • B.Sc. Electronics and Communication

 

    • BSc Food Technology

 

    • BSc Microbiology

 

    • BSc Animation

 

    • Bsc Multimedia

 

    • BSc Nursing

 

    • BSc Genetics

 

    • BSc Information technology

 

Bsc में एडमिशन बहुत से कॉलेज या यूनिवर्सिटी में इंटरेस्ट एग्जाम के द्वारा होता है। और बहुत से कॉलेज में मेरिट के आधार पर होता है।

BSC course details in hindi

Bsc करने के फायदे:-

– BSC कठिन कोर्स में से एक माना जाता है। इसमें आपको ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत होती है बीएससी करने के बाद आप MSC, MBA और MCA जैसे पोस्ट ग्रेजुएट लेवल के कोर्स भी कर सकते हैं। जिसमें करियर बनाकर आप ढेर सारा पैसा कमा सकते हैं।

– Bsc करने के बाद आप एमएससी पीएचडी जैसे कोर्स करके अपना करियर एक प्रोफेसर एवं प्रधानाचार्य के रूप में भी बना सकते हैं।

– Bsc करने के बाद आपके पास एक ग्रेजुएशन डिग्री हो जाती है। बहुत से एग्जाम ऐसे हैं जिनमें ग्रेजुएशन डिग्री की जरूरत होती है तो आप वहां पर अपना Bsc का ग्रेजुएशन डिग्री दे सकते हैं।

– बीएससी में बहुत अच्छे-अच्छे कोर्स हैं। जिन्हें करके आप केमिकल फैक्ट्री, स्पेस रिसर्च इंस्टिट्यूट, बायो टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री, केमिकल इंडस्ट्री, मल्टीमीडिया इंडस्ट्री में अपना कैरियर बना सकते हैं वह निर्भर करेगा कि आपने कौन सा कैटेगरी लिया है। इसके लिए आपको पढ़ाई अच्छे से करनी पड़ेगी।

– Bsc करने के बाद आप चाहे तो किसी कालेज में एक प्राइवेट टीचर के रूप में भी कार्य कर सकते है।

अगर आप बीएससी किसी अच्छे एवं प्रसिद्ध कालेज से कर रहे है तो आपको जिस केटेगरी से आप पढ़ाई कर रहे है। उसमे आपको प्लेसमेंट भी मिल जाता है। और आप अच्छी नौकरी पा सकते है।
बीएससी करने के छात्रों को अनेक फायदे हैं क्योकि इस फिल्ड में जॉब के काफी अच्छे स्कोप होते हैं और आसानी से जॉब मिल जाती है. बीएससी कोर्स करने के बाद अगर आप गोवेर्मेंट जॉब करना चाहते हैं तो आपके पास रेलवे, बैंक, डिफेंस और सिवलि सर्विस एग्‍जाम देने का ऑप्शन है. इसके अलावा प्राइवेट सेक्‍टर में बीएससी के बाद रोजगार के काफी अच्छे विकल्प मिल जाते हैं.

Bsc करने के बाद करियर :-

बीएससी करने के बाद कई फील्ड में करियर की संभावनाएं बढ़ जाती हैं जिनके बारे में नीचे बताया गया।
– मेडिकल इंडस्ट्री
– एग्रीकल्चर
– रिसर्च लैब
– ब्रॉडकास्टिंग
– एंटरटेनमेंट
– रिसर्च एंड डेवलपमेंट
– डाटा कम्युनिकेशन
– बैंकिंग इंडस्ट्री
– फाइनेंसियल सर्विसेज
– एजुकेशन इंडस्ट्री
-प्राइवेट सेक्टर इलेक्ट्रॉनिक्स मैनुफैक्चरर्स

बीएससी कोर्स के लिए कितनी फीस लगती है।

– बीएससी कोर्स की फीस 5000 से 50000 तक प्रतिवर्ष लगता है.

BSC course details in hindi

टॉप 10 बीएससी कॉलेजेस इन इंडिया – TOP 10 B.SC COLLEGES IN INDIA

मद्रास क्रिस्चियन कॉलेज – (MCC), चेन्नई
फेर्गुस्सन कॉलेज, पुणे
हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल यूनिवर्सिटी, गढ़वाल
स्कॉटिश चर्च कॉलेज, कोल्कता
इविंग क्रिस्चियन कॉलेज – (ECC), अल्लाहाबाद
शोभित यूनिवर्सिटी, मेरठ
कीर्ति ऍम डूंगरसी कॉलेज ऑफ़ आर्ट्स साइंस एंड कॉमर्स, मुम्बई
आंध्र यूनिवर्सिटी – (AU), विशाखापट्नम
यूनिवर्सिटी ऑफ़ राजस्थान, जयपुर
संगमेश्वर कॉलेज, सोलापुर, महाराष्ट्र

MCA course की पूरी जानकारी
शिक्षा और पढाई के बारेमे सबकुछ 

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version