MCA Course details in hindi – MCA कोर्स की पूरी जानकारी

MCA Course details in hindi

 

MCA क्या है? – MCA Kya Hai

यह एक पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री होती है| आज के समय मे कंप्यूटर सीखना तो आम बात हो गयी है लेकिन अब लोग इसमें भी कुछ नया करने के लिए मेहनत करते हए दिखाई दे रहे है. MCA कंप्यूटर और सूचान प्रौद्योगिकी से सम्बंदित ही कोर्स है.

जिन छात्र ने BCA, B.Sc.पूरा किया हुआ है वो MCA में प्रवेश ले सकते है और साथ में उन छात्र के पास 12 th में Mathematics या Statistics Subject होना जरूरी है. MCA के लिए प्रवेश परीक्षा भी होते है जो देने बहुत अनिवार्य होते है. जिसे All India MCA Common Entrance Test कहा जाता है.

MCA का पूरा नाम – MCA full form

MCA का पूरा नाम Master of Computer Application है

अवधि – duration

एमसीए(MCA) कोर्स की अवधि तीन साल होती है

MCA मे 6 Semester होते है.

First Semester पर आम तौर पर मूल विषय होते है

2nd Semester से 6th Semester तक Deep Knowledge के साथ

Last Semester मे Project भी देना होता है. Project बनाने के लिए अलग अलग तरह की प्रोग्रामिंग भाषा जैसे C, C++, JAVA, PHP, MYSQL का प्रयोग किया जाता है.

MCA course details in hindi

एमसीए में एडमिशन लेने के लिए छात्र की योग्यता

 

    • MCA में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार का स्नातक होना अनिवार्य है|

 

    • और उम्मीदवार का स्नातक BSC(PCM)/ BCA/ B.sc(cs)/Bsc(IT) होना चाहिए|

 

    • MCA में एडमिशन लेने वाले उम्मीदवार के स्नातक में 50% अंक होने चाहिए|

 

    • सरकारी संस्थानों में MCA में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है|

 

 

MCA के बाद स्कोप / करियर और नौकरी

MCA Course करने के बाद छात्रों को कई Field में रोजगार मिल जाता है. MCA Course Computer से Related Course है और आज के समय में Computer का काफी चलन हो गया है. इसलिए इस Field में Career आसानी से बनाया जा सकता है.

एक एमसीए स्नातक आसानी से एक जूनियर प्रोग्रामर के रूप में करियर में प्रवेश कर सकते हैं|

सिस्टम विश्लेषक बनने या एक प्रोजेक्ट लीडर बनने के लिए तेजी से सीढ़ी पर चढ़ सकते हैं।

विभिन्न इलाकों में एमसीए के बाद आपको बैंकिंग क्षेत्र, स्टॉक प्रसंस्करण और शेयर बाजार, ई-कॉमर्स, नेटवर्किंग और संचार, एम्बेडेड टेक्नोलॉजीज और कई अन्य क्षेत्रो में नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है|

MCA course details in hindi

MCA करने के बाद आपको विभिन्न नौकरी के अवसर प्राप्त हो सकते है जैसे कि –

Software Engineer

Software Developer

Team Leader, IT

Project Manager

Systems Analyst

Software Programmer

Software Application Architect

Master Of Computer Application(MCA) में फीस:

सभी कॉलेजों की फीस भिन्न-भिन्न होती है, जैसे अगर आप किसी सरकारी कॉलेज में एडमिशन लेने के इच्छुक है तो सरकारी कॉलेज में आपकी अनुमानित फीस एक साल की 30,000 से 35,000 हो सकती है, और यदि आप किसी प्राइवेट कॉलेज से MCA करना चाहते हैं तो वहां आपकी अनुमानित फीस 50,000 से 70,000 हो सकती है|

MCA के बाद सैलरी

एमसीए करने के बाद आपकी सैलरी आपकी अच्छी शैक्षिक पृष्ठभूमि, कौशल और कंपनी पर निर्भर करती है, MCA करने के बाद आपको अच्छी Salary मिलती है. MCA के बाद Fresher Level पर आपकी Salary कम से कम 20,000 से 30,000 तक हो सकती है और कुछ Experience के बाद अगर आप किसी MNC Company में Job करते है तो आपकी Salary 50,000 से 1,00,000 तक हो सकती है.

 


BCA कोर्स की पूरी जानकारी

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version