Passport Online Kaise Dekhe-पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें

यदि आपने अपने पासपोर्ट के लिए आवेदन कर दिया है लेकिन आप Passport Online Status चेक करना चाहते है मतलब की आपका पासपोर्ट अभी तक पोस्ट ऑफिस में ही है या वहां से किसी डाक के द्वारा निकल चूका है, तो इसके लिए आपको आगे बताई गयी स्टेप्स को फॉलो करना होगा तभी आप पासपोर्ट का स्टेटस देख और Passport Online Tracking कर पाएंगे।

Step 1: Track Application Status

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट पर जाये वहां पर आपको Track Application Status का ऑप्शन दिखाई देगा उस पर क्लिक करे।

 

Step 2: Fill Details

Track Application Status देखने के लिए अब आपको कुछ Details भरना होगी।

Select Application Type – यहां पर आपको एप्लीकेशन टाइप सिलेक्ट करना होगा।

File Number – इसमें 15 डिजिट का अल्फान्यूमेरिक कोड जो आपको अपनी पासपोर्ट Receipt में मिल जायेगा वह डालना होगा।

Date Of Birth – यहां अपनी जन्म तारीख डाले और Track Status पर क्लिक कर दे।

अब आपको अपने पासपोर्ट का Status दिख जायेगा अगर आपको इसमें स्पीड पोस्ट का नंबर मिलता है तो आप उसे Track कर सकते है।

Passport Banane Me Kitna Paisa Lagta Hai

सामान्यतः Passport Banwane Ki Fees कम से कम 1500 रुपए लगती है, लेकिन अगर 36 Pages का नया या पुनः जारी Passport 10 साल की वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 1,500/- रुपए है और अतिरिक्त पासपोर्ट तत्काल फीस शुल्क 2,000/- रुपए है। तथा 60 Pages का नया या पुनः जारी Passport 10 साल की वैधता के साथ है तो आवेदन शुल्क 2,000/- है और अतिरिक्त तात्कालिक शुल्क भी 2,000/- रुपए है। तो यह है Passport Online Fees जिसके बारे में जान गए होंगे।

Passport Banane Me Kitne Din Lagte Hai

अगर आपके पास यह 4 मुख्य Documents है:

Aadhar Card
Pan Card
Voter ID
आपराधिक Record ना होने का एफिडेविट

जिन्हें Passport जारी करने के लिए जरुरी माना गया है, यह सभी दस्तावेज है तो एक सप्ताह के अन्दर आपका Passport जारी कर दिया जाएगा।

Passport Online Kaise Dekhe-पासपोर्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें
Difference Between ECR And NON ECR Passport In Hindi-ECR और ENCR में क्या अंतर है
Passport Ke Liye Apply Kaise Kare-पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

About Chetan Velhal

Check Also

Country Delight Milk

  तो आज हम देखने वाले कंट्री डिलाइट दूध के बारे में पूरी जानकारी विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version