नमस्कार दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम देखने वाले हैं कि अपने Computer पर हम E Addhar कैसे Download कर सकते हैं तो जाने के लिए हमारा पूरा Article पढ़िए और बनी रहे हमारे साथ।
सबसे पहले आपको जाने हैं आपके Computer पर Chrome Browser ओपन करना है और वहां पर आपको सबसे पहले E-Aadhaar की वेबसाइट ओपन करनी हे। https://eaadhaar.uidai.gov.in/
इसके बाद आपको LOGIN बटन पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको आपका Aadhar Number डालना है और Captcha डालना है और सेंड OTP बटन पर क्लिक करना है। Send OTP बटन पर क्लिक करने के बाद आपके Registered Mobile Number पर एक OTP आएगा उसको OTP को आपको एंटर करना है
.
OTP एंटर करने पर आपको LOGIN बटन पर क्लिक करना है . Login बटन पर क्लिक करते ही आप लॉगिन हो जाएंगे और आपको आधार कार्ड का Dashboard दिखाई देगा। वहां पर आपको Download E-Aadhar का बटन मिलेगा उस पर क्लिक कीजिए।
इसके बाद आपको आपकी आधार कार्ड की सारी Information स्क्रीन पर दिखेगी उसके नीचे आपको Download बटन दिखेगा आपको उस पर क्लिक करना है डाउनलोड बदन पर क्लिक करतेहि कंप्यूटर में आधार की PDF डाउनलोड होगी।
डाउनलोड की हुई आधार की ओपन करने के लिए आपको Password डालना होगा। E Aadhar Passowrd आप के नाम के पहले चार अक्षर और आपके बर्थ ईयर का कॉम्बिनेशन होता है
अगर आपका नाम ANISH KUMAR हे और आपका बर्थ ईयर 1989 हे तो आपका आधार पासवर्ड होगा
ANIS1989.
इस प्रकार आप कंप्यूटर पर ऑनलाइन आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं आशा करते हैं आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया धन्यवाद।