how to book gas cylinder by call – कॉल करके गैस कैसे बुक करें

कॉल करके गैस कैसे बुक करें

 

Phone se Gas Cylinder Kaise Book Kare :-

how to book gas cylinder by call in hindi

वर्तमान समय में रसोई gas इंसान की एक ऐसी जरूरत है जिसके बिना दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ सकती है। गैस बुकिंग में जबसे परिवर्तन करते हुए इसे online किया गया है तबसे आम आदमी की कई असुविधाएं खत्म हो गयी है। अब गैस के लिए लम्बीं-लम्बी लाइन में नहीं लगना पड़ता है और न ही लाइन में लगने पर गैस खत्म होने की चिंता है। आम तौरपर रसोई की कमान महिलाओं के ही हाथों में होती है जहां पहले रसोई की चिंता लगी रहती थी परन्तु अब ऐसा नहीं हैं।

 

घर की रसोई गैस इंसान की ऐसी जरूरत है जिसके बिना इंसान के दिन की गाड़ी आगे नहीं बढ़ती है। एक दिन सुबह-सुबह या रात में अगर अचानक से गैस खत्म हो जाये तो अच्छे-अच्छों की बैंड बज जाती है। आम तौर पर महिलाओं के ही हाथ में रसोई की कमान होती है। इसलिए सिलेंडर बुक कराने की जिम्मेदारी भी उन पर होती है जिसके लिए उन्हें घंटों लाइनों में खड़ा होना होता है जिसके कारण उनकी हेल्थ और समय दोनों की ही बर्बादी होती है। आजकल बड़े शहरों में तो गैस की फोन पर बुकिंग होती है। लेकिन अधिकांश महिलाओं को इस सर्विस के बारे में पता ही नहीं होता है। इसलिए आईये हम आपको बताते हैं कि आप फोन पर गैस कैसे बुक कर सकते हैं।

how to book gas cylinder by call in hindi

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें

कॉल करके गैस कैसे बुक करें

१. कॉल करके गैस बुक करने के लिए सबसे पहले अपनी गैस कूपन बुक लें।

२. फिर अपने एरिया के IVRS (Interactive voice response system) नंबर की जरूरत पड़ेगी।

३. IVRS नंबर आपकी कूपन बुक के पहले पेज पर लिखा है।

४. IVRS पर कॉल करें और निर्देशों को ध्यान से सुनें।

५. जिस भाषा में आप बात करना चाहते है , वह वह भाषा चुन लें।

६. भाषा विकल्प चुनने के बाद, सिस्टम ग्राहक को STD कोड सहित डिस्ट्रीब्यूटर के टेलीफोन नंबर को दर्ज करने के लिए कहेगा।

७. नंबर दबाते ही आपकी एजेंसी का नाम ऑनलाइन कंफर्म हो जाएगा।

८. इसके बाद सिस्टम के मांगे जाने पर उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।

९, इसके बाद सिस्टम फिर से उपभोक्ता संख्या की पुष्टि करेगा।

१०. इसके बाद सिस्टम रीफिल बुकिंग और अन्य सेवाओं के लिए विकल्प मांगेगा। जैसे गैस बुक करने के लिए 1 दबाएं, शिकायत के लिए 2 दबाएं, पिछली बुकिंग की जांच के लिए 3 दबाएं।।

११. गैस बुक करने के लिये सिस्टम द्वारा बताये गये नंबर को दबाकर गैस बुक करें।

१२. यदि बुकिंग सफलतापूर्वक हुई है, तो आईवीआर सिस्टम द्वारा आपकी गैस बुकिंग नंबर बोला जायेगा।

१३. गैस बुकिंग नंबर sms द्वारा आपके रजिस्टर्ड मोबाईल पर भी भेजा जायेगा।

१४. अब सिस्टम आपके द्वारा किये गये फ़ोन नंबर को व्यक्तिगत पंजीकरण के रूप में सेट करने के लिए कहेगा। अब आपका मोबाइल नंबर 1 दबाकर पंजीकृत किया जा सकता है

१५. सिस्टम प्रक्रिया पूरी होने की जानकारी के साथ बता देगा कि गैस कितने दिन में मिलेगी।

१६. आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी आपको एसएमएस के जरिए भी कन्फर्मेशन ऑफ डिलीवरी मिलेगी

note :-अगर आप अपने रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर से IVRS गैस बुक करते हैं तो आपको सीधे गैस बुक करने के लिए पूछा जायेगा। एवं सभी गैस कंपनियों के सलेंडर इसी तरह बुक होंगे।

गैस सिलेंडर ऑनलाइन बुक कैसे करें


ATM के बारेमे सबकुछ जानिए यहाँ 

About Chetan Velhal

Check Also

Country Delight Milk

  तो आज हम देखने वाले कंट्री डिलाइट दूध के बारे में पूरी जानकारी विस्तार …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version