students getting scholarship to study in Netherlands in hindi -भारतीयछात्रों को नीदरलैंड में पढ़ने के लिए मिल रही स्कॉलरशिप

भारतीय छात्रों को नीदरलैंड में पढ़ने का मौका

Indian students getting scholarship to study in Netherlands in hindi

भारत के प्रतिभाशाली छात्रों को विदेश में पढ़ने का सुनहरा अवसर है। उनको ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप इंडिया 2020-21 मिल रही है। इस स्कॉलरशिप के तहत छात्रों को ट्युइशन फीस नहीं देनी पड़ेगी।

नीदरलैंड एजुकेशन सपोर्ट ऑफिस (नेसो) इंडिया ने ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप इंडिया 2020-21 के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक कई सारे उच्चतर शैक्षिक संस्थान, मल्टिनैशनल्स और सरकारी संस्थान इस प्रोग्राम का हिस्सा हैं। बताया जा रहा है कि इसके तहत छात्रों-छात्राओं को कई तरह के कोर्स ऑफर किए जाते हैं। जिसमे छात्र की पूरी ट्युइशन फीस कवर की जाएगी।

ऑरेंज ट्यूलिप स्कॉलरशिप के लिए कुछ जरूरी नियम-

 

Some Important Rules for Orange Tulip Scholarship in hindi

1-छात्र को भारत का नागरिक होना चाहिए

2-नीदरलैंड में पढ़ या काम नहीं कर रहा हो

3-नीदरलैंड की किसी यूनिवर्सिटी में ऐडमिशन लिया हो या फिर दाखिले की प्रक्रिया में शामिल हो

4-पहले कैंडिडेट को नीदरलैंड की किसी यूनिवर्सिटी और कोर्स का चुनाव करना होगा

5-कैंडिडेट्स को उन यूनिवर्सिटी में से किसी एक को चुनना होगा जिसे इस स्कीम के तहत कवर किया गया है

6-फिर उस यूनिवर्सिटी में आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें

7-यूनिवर्सिटी की ओर से कन्फर्मेशन के बाद स्कॉलरशिप के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू करें

8-ऐप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड करें और जरूरी डीटेल्स को भरें

9-आवश्यक दस्तावेजों के साथ ऐप्लिकेशन फॉर्म को ots@nesoindia.org पर भेजें।

कुछ जरूरी कागजात-Some important papers

1-भरा हुए ऐप्लिकेशन फॉर्म

2-चुनी हुई यूनिवर्सिटी में दाखिले का प्रमाण

कुछ अन्य आवश्यकताएं-Some other requirements

1-सभी दस्तावेज सॉफ्ट कॉपी के तौर पर भेजना होगा

2-अटैचमेंट साइज 20 एमबी से ज्यादा नहीं होना चाहिए

3-अधूरे आवेदन को रद्द कर दिया जाएगा

4-आवेदन वर्ड या पीडीएफ फॉर्मेट में होना चाहिए

5-हर फाइल का इंग्लिश में स्पष्ट नाम होना चाहिए

आवेदन की तारीख-Application date

15 जनवरी, 2020: University of Amsterdam (Economics & Business)

1 फरवरी, 2020: Vrije University Of Amsterdam

1 मार्च, 2020: Radboud University, Rotterdam School of Management, Groningen University (Graduate School of Medical Sciences)

1 अप्रैल, 2020: Han University Of Applied Science, Maastricht School of Management, Maastrict University (Faculty of Health Medicine Life science & Faculty of Science & Engineering), University Of Groningen (Faculty Of Arts), Wittenborg University Of Applied Science, Tilburg University, The Hague University of Applied Sciences, Saxion University Of Applied Science, Institute of Housing and Urban Development, University of Amsterdam Business School-MIF, Hanze University of Applied Sciences (MBA & Masters in International Business), Rotterdam Business School, Institute of Social Studies (ISS), Fontys University of Applied Sciences, Amsterdam University of Arts (DAS Theater Masters)

1 मई, 2020: Twente University, Tias Business School


भारत के टॉप MBA एग्जाम्स जानिए यहा 

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version