Top Engineering Colleges in India-इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

Table of Contents

Toggle

इंडिया के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेज

Top Engineering Colleges in India

 

ये हैं देश के टॉप 10 इंजीनियरिंग कॉलेज

 

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु)

 

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र)

 

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)

 

4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, दिल्ली (नई दिल्ली)

 

5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

 

6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रुड़की (उत्तराखंड)

 

7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, हैदराबाद

 

8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात)

 

9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब)

 

10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, पटना (बिहार)

1. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, मद्रास (चेन्नई, तमिलनाडु)

 

Indian Institute of Technology Madras (IITM)
करीब 250 एकड़ में फैला यह इंस्टीट्यूट देशभर में ना सिर्फ बेहतरीन रिसर्च सेंटर के रूप में जाना जाता है बल्कि शिक्षण और इंडस्ट्रियल कंस्लटेंसी के लिए भी जाना जाता है. इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2014 में IIT- Madras को भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवां स्‍थान दिया गया है.

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, चेन्नई में 35 के करीब कोर्स पढ़ाए जाते हैं, जिनमें बी.ई / बी. टेक, एम.ई. / एम.टेक, बी.एस.सी., एम.एस.सी, बीई. मरीन इंजीनियरिंग और एम.ई मरीन इंजीनियरिंग शामिल हैं.

2. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, बॉम्बे (मुंबई, महाराष्ट्र)

 

Indian Institute of Technology Bombay (abbreviated as IITB or IIT Bombay)

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, मुम्बई मुम्बई शहर के उत्तर-पश्चिम में पवई झील के किनारे स्थित भारत का अग्रणी स्वशासी अभियांत्रिकी विश्वविद्यालय है। यह भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रृंखला का दूसरा सबसे बड़ा परिसर और महाराष्ट्र राज्य का सबसे बड़ा विश्वविद्यालय है। आई. आई. टी., मुंबई भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान श्रृंखला का दूसरा संस्थान था.

3. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, खड़गपुर (खड़गपुर, पश्चिम बंगाल)

 

Indian Institute of Technology Kharagpur (IIT Kharagpur or IIT-KGP)

 

पश्चिम बंगाल स्थित इंडियन इस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर (IIT Kharagpur) की स्थापना हिजली बंदी गृह के पास 1950 में हुई. जब यहां पहले सत्र की शुरुआत हुई थी तब 42 शिक्षक और 224 छात्र थे.
इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में IIT Kharagpur को दूसरा स्‍थान दिया गया है.
यह उन पहले आइआइटी में से है जिनकी स्थापना सरकार ने सबसे पहले की थी. कैंपस की स्थापना खडग़पुर के कुख्यात हिजली बंदी गृह के पास की गई है.

4. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, दिल्ली (नई दिल्ली)

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- दिल्ली (IIT- Delhi)
IIT-Delhi की स्थापना सन् 1961 में की गई थी. पहले इस कॉलेज को कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के नाम से जाना जाता था. दिल्ली का यह इंजीनियरिंग कॉलेज दक्षिण दिल्ली के हौज़ खास में स्थित है.
इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2015 में इसे भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में पांचवें नंबर पर रखा गया है.
IIT-Delhi चारों ओर से हरे-भरे इलाके से घिरा है, इसमें 13 हॉस्‍टल और शॉपिंग मॉल हैं. इसकी अपनी वॉटर और इलेक्ट्रिसिटी सप्‍लाई है और 11 मल्‍टीडिसिप्‍लिनरी सेंटर हैं. एग्‍जीक्‍यूटिव एमबीए और फैकल्‍टी डेवलेपमेंट प्रोग्राम्‍स के लिए यह सोनीपत में अपना दूसरा कैंपस स्‍थापित करने जा रहा है.

5. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, कानपुर (उत्तर प्रदेश)

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी- कानपुर (IIT-Kanpur)
इंडिया टुडे-नीलसन बेस्‍ट कॉलेज सर्वे 2016 में इसे भारत के बेस्‍ट इंजीनियरिंग कॉलेज में पहले स्‍थान पर रखा गया है.
IT- Kanpur की शुरुआत कानपुर में एग्रीकल्‍चरल गार्डंस की कैंटीन में सिंगल रूम में हुई थी. आज इसके पास 1,000 एकड़ का कैंपस है, 5,400 स्‍टूडेंट्स हैं और अपने आउटरीच प्रोग्राम के लिए नोएडा में इसकी ब्रांच खोलने की योजना है.

6. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रुड़की (उत्तराखंड)

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT- Roorkee) रुड़की, उत्तराखंड
उत्तराखंड के रूड़की में स्थित इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों में से एक है. यहां इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी से संबंधित कोर्स चलाए जाते हैं.
यह कॉलेज पहले यूनिवर्सिटी ऑफ रुड़की (1948-2001) और थॉमसन कॉलेज ऑफ सिविल इंजीनियरिंग (1853-1948) के नाम से जाना जाता था. साल 2001 में इस कॉलेज का नाम आईआईटी रुड़की कर दिया गया.

7. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, हैदराबाद

 

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी हैदराबाद(abbreviated IIT Hyderabad or IITH)
The Indian Institute of Technology Hyderabad (abbreviated IIT Hyderabad or IITH) is a public engineering and research institution located in Sangareddy district, Telangana, India. IITH is known for its academic strength, research, publications and proximity to IT and industrial hubs.

8. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, गांधीनगर (अहमदाबाद, गुजरात)

 

ndian Institute of Technology Gandhinagar (also known as IIT Gandhinagar or IITGN) is a public engineering institution located in Gandhinagar, Gujarat, India. It has been declared to be an Institute of National Importance by the Government of India.

9. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, रोपड़-रूपनगर (पंजाब)

 

Indian Institute of Technology Ropar (IIT Ropar) or IIT-RPR
भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रोपड़ मानव संसाधन विकास मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा स्थापित संस्थान है। संस्थान का पहला सत्र सन २००८ में शरू हुआ। संस्थान पंजाब के रूपनगर जिले में स्थित है।
संस्थान निम्नलिखित शिक्षण क्षेत्र में बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बी.टेक्) पाठ्यक्रम प्रदान करता हैः

 

कम्प्यूटर विज्ञान तथा इंजीनियरी,
विद्युत इंजीनियरी तथा
यांत्रिक इंजीनियरी।

10. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेकनॉलजी, पटना (बिहार)

 

Indian Institute of Technology Patna (abbreviated IIT Patna or IITP)

 

भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान पटना , बिहार का एकमात्र भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान है जो उन आठ भारतीय प्रौद्योगिक संस्थानों में से एक है, जिसे केंद्र सरकार ने वर्ष 2008- 2009 के मध्य स्थापित किया था।
इस संस्थान में इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई होती है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, गुवाहाटी के आठ प्रोफेसर यहाँ पढ़ाते हैं। नए स्थापित आठ संस्थानो में पटना पहला संस्थान है जिसने डॉक्टरेट का पाठ्यक्रम भी प्रारम्भ किया है। यहाँ कम्प्यूटर विज्ञान, इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र ,कला एवं सामाजिक विज्ञान में डॉक्टरेट पाठ्यक्रम संचालित होते है।


top engineering colleges in india


top engineering colleges in maharastra


top engineering colleges in karnataka

About Chetan Velhal

Check Also

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates

MAH BA BSc Bed CET 2024 Dates Notice has been announced by the State Common …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version